चण्डीगढ़, 16.11.25- : गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 30-बी का वार्षिक समारोह बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम के तहत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. पी. जे. सिंह (सीएमडी, टाईनॉर ओर्थोटिक्स इंडिया) तथा विशिष्ट अतिथि गुरिंदर सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर शबद गायन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और शांतिमय बना दिया। इसके बाद स्कूल की प्राचार्या रमनजीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया गया। फाउंडेशनल स्टेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक एक्ट प्ले कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। यह प्रस्तुति श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित थी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गुरिंदर सिंह ने उत्साहवर्धक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की सराहना की तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के कल्याण हेतु उदारतापूर्वक दान की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने गर्मजोशी से सराहा।

कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम संयोजिका आशा शर्मा द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। अंत में प्रस्तुत कर्टन कॉल ने समारोह को अत्यंत स्मरणीय और प्रभावशाली बना दिया।