धर्मशाला, 22 नवंबर : शाहपुर विधानसभा के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को निर्धारित समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों।
शनिवार को एसडीएम कार्यालय शाहपुर के सभागार में आयोजित उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी शासन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समितियां गठित की हैं। इन समितियों के प्रभावी संचालन से लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचेगा तथा विकास कार्यों में और अधिक गति आएगी।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अधूरे कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
इससे पूर्व, एसडीएम शाहपुर करतार चन्द ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया।
बैठक में पूर्व समिति सदस्य ओंकार राणा, तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अंकज सूद, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अमित शर्मा, आरओ वन विभाग सुमित शर्मा, बीडीओ रेत कमल जीत, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई शाहपुर चैन सिंह, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।