गैर सरकारी संस्थाओं ने सम्मानित किए उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी
जल तरंग जोश महोत्सव में दिव्यांगजनों और बुजुर्गांे को मंच प्रदान करने के प्रयास सराहे
*बिलासपुर 2 दिसम्बरः जिला की गैर सरकारी संस्थाओं ने आज बचत भवन बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल तथा सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी अमित कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से अधिवक्ता प्रकाश चन्द बंसल ने सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान जिला के दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों के लिए मंच प्रदान करने के प्रयासों को सराहा।
इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रेडक्रॉस मेले का भी आयोजन किया गया ताकि युवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए भी मंच प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से हैल्थ कैंप तथा थीम आधारित फैशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने बढ़चढ़ अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई। इसके अतिरिक्त अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने इस आयोजन में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी गैर सरकारी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने के प्रयास किए जाएंगें ताकि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को भी मंच प्राप्त हो सके।