देहरा,9 दिसंबर :- विधानसभा क्षेत्र देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज देहरा में 98.72 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन और 28.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले परिधि गृह के भवन का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देहरा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं।
उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यालय भवन और परिधि गृह जैसी परियोजनाएं देहरा क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगी। इन दोनों भवनों के निर्माण से देहरा की जनसुविधाओं में व्यापक सुधार होगा । यह क्षेत्र के प्रशासनिक ढाँचे को अधिक सक्षम और जनता के लिए उपयोगी बनाएगा। सरकार विकास कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यालय भवन के निर्माण से विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही परिसर में स्थापित होंगे, जिससे आम जनता को सुगम ,त्वरित एवं समन्वित सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता एवं गति में वृद्धि होगी और कार्य निष्पादन में समय और संसाधनों की बचत होगी साथ ही विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित परिधि गृह में 35 आधुनिक कमरों के अलावा जिम,क्लब एवं कम्युनिटी हॉल और पार्किंग सुविधा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उपयुक्त भूमि उपलब्ध होती है तो देहरा में बच्चों हेतु स्विमिंग पूल भी विकसित किया जाएगा।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा कार्य गुणवत्ता, गति और पारदर्शिता के साथ तथा तय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाएँ।
उन्होंने कहा जनता ने मुझे विकास की उम्मीद के साथ चुना है। मेरा संकल्प है कि देहरा में की गई प्रत्येक घोषणा को धरातल पर अमलीजामा पहनाऊगी। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव से पूर्व देहरा में चल रहें सभी विकासात्मक कार्य को चरणबद्ध तरीके से अमलीजामा पहना कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरा उद्देश्य केवल देहरा का विकास है। देहरा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।
विधायक के देहरा पहुंचने पर स्थानीय बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही देहरा तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन, तहसीलदार कर्म चंद कालिया , अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग हरबंस लाल शर्मा ,अधिशासी अभियंता बलवीर सिंह,वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड बालेश शर्मा , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग परविंदर सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर ,पूर्व महासचिव इंद्रजीत शर्मा, एसएमएस कृषि रजन कमल और उधान विवेक गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी,पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।