CHANDIGARH, 11.12.25-लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने 20 कर्मचारियों तक की इकाइयों को शॉप्स एंड एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन से छूट देने के फैसले का जोरदार स्वागत किया – प्रशासन के उद्योग-हितैषी कदम को बताया ऐतिहासिक
आज लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अवी भसीन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर श्री आकाश मित्तल जी से भेंट कर श्रम विभाग एवं चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लिए गए इस बड़े और दूरदर्शी निर्णय के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री अक्षय चुघ, इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जर्नैल सिंह और श्री रघुनाथ जिंदल शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 20 तक कर्मचारियों वाले यूनिट्स को Shops & Establishments Act के रजिस्ट्रेशन से छूट देना छोटे दुकानदारों और माइक्रो यूनिट्स के लिए एक बड़ा राहत कदम है। इससे अनुपालन का बोझ कम होगा, व्यापार करने में सुगमता बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
लघु उद्योग भारती ने श्रम विभाग की सकारात्मक सोच और उद्योग हित में उठाए गए इस प्रभावी कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।