राजेश धर्माणी 2 जनवरी को रहेंगे जिला प्रवास पर
बिलासपुर, 1 जनवरी: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 2 जनवरी को जिला बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 2 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे बिलासपुर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक सभागार में आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव के शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
=============================================
भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 3 को
हमीरपुर 01 जनवरी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 3 जनवरी को सुबह साढे दस बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
==========================================
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
हमीरपुर 01 जनवरी। सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर वीरवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक और निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में वीरवार सुबह एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, डीएसपी हरीश गुलेरिया, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई प्रोफेसर मुकुल शर्मा और अन्य परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों तथा आम नागरिकों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए उनके सर्वाेच्च बलिदान का स्मरण किया। इसके बाद भी दिन भर कई अन्य अधिकारियों और आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।
=========================================
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एचपी डिफेंस अकादमी ऊना में जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 1 जनवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज (वीरवार) को हिमाचल प्रदेश डिफेंस अकादमी, ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने की।
इस अवसर पर अकादमी के सेवानिवृत्त कर्नल डी.पी. वशिष्ठ (एलजीएससी), कर्नल कुलदीप सिंह (वीएसएम, पीएससी), कैप्टन विजय शंकर शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी), प्रशिक्षण स्टाफ तथा अकादमी के 88 प्रशिक्षुओं (62 छात्र एवं 26 छात्राएं) को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई।
आरटीओ अशोक कुमार ने बताया कि जागरूकता शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 से 31 जनवरी 2026 तक देशभर में सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी सड़क सुरक्षा अभियान जनवरी, 2026 को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आरटीओ ने बताया कि जिला ऊना में उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, स्थानीय निकाय विभाग तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना हेतु प्रेरित किया जाएगा।
====================================
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 120 पद
ऊना, 1 जनवरी। सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के 120 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना, 6 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय अम्ब और 7 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय हरोली में आयोजित किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष और वेतन 17,500 से 23 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने की ट्रेनिंग के उपरांत अभ्यर्थियों की नियुक्ति एटीएम, अस्पतालों, औद्योगिक क्षेत्र, मॉल सहित अन्य संस्थानों में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। प्रमाण पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।