उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आश्रय फाउंडेशन के फूड प्रोसेसिंग प्लांट का किया दौरा
तैयार उत्पाद की पैकेजिंग और ब्रांडिंग महत्वपूर्ण : उपायुक्त
चंबा, 01 जनवरी-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज ग्राम पंचायत हरिपुर के गांव सिद्धपुर में आश्रय फाउंडेशन के फूड प्रोसेसिंग डिहाइड्रेशन प्लांट का दौरा किया और महिलाओं द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त ने प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के साथ संवाद किया और आश्रय फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण केवल सामाजिक परिवर्तन का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की सबसे मजबूत आधारशिला है।
उपायुक्त ने आश्रय फाउंडेशन द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर ऐसे संगठनों की भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल रही है। उन्होंने ‘लखपति दीदी’ अभियान पर विशेष चर्चा की।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से कहा कि आगामी एक वर्ष में अपना लक्ष्य निर्धारित कर समूह की सभी 19 महिलाएं एवं एक पुरुष इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि केवल उत्पाद तैयार करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग को भी विश्वस्तरीय बनाना आवश्यक है, जिससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने फाउंडेशन को हिमईरा के साथ जुड़ने को कहा और उदाहरण देते हुए कहा कि उत्पाद की प्रस्तुति उसकी पहचान बनाती है और यही पहचान बाजार में उसकी सफलता तय करती है।
उपायुक्त ने आश्रय फाउंडेशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बाजार नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे चंबा के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं की आय में निरंतर वृद्धि होगी।
इस दौरान उपायुक्त ने आश्रय फाउंडेशन के फूड प्रोसेसिंग प्लांट में स्थापित मशीनों के माध्यम से तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी उपस्थित लोगों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं।
आश्रय फाउंडेशन की प्रमुख प्रशिक्षक दिशा ने उपायुक्त को सम्मानित किया और फूड प्रोसेसिंग डिहाइड्रेशन प्लांट में तैयार किया जा रहे उत्पादों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आस्था स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने दिलवाई शपथ,
चम्बा, 1 जनवरी -उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, दुर्घटनाओं को कम करना और जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देने की शपथ ली।
सहायक आयुक्त की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे पैदल चलने या वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट का प्रयोग करेंगे। नशे की अवस्था में अथवा मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन नहीं चलाएंगे। वे सुरक्षित गति एवं उचित दूरी बनाए रखेंगे तथा आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें रास्ता देंगे। इसके अतिरिक्त, नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकेंगे। सभी ने सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहने, दूसरों को भी प्रेरित करने तथा “एक सुरक्षित भारत” और “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय चम्बा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
================================
नव वर्ष के उपलक्ष पर उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की सौहार्द बैठक
नव वर्ष की बधाई देते हुए विकास कार्यों में मीडिया के सहयोग की सराहना की
चम्बा, 1 जनवरी-नव वर्ष के उपलक्ष्य पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज जिला मुख्यालय चम्बा में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक सौहार्द बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार में मीडिया/प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच मीडिया एक सेतु का कार्य करती है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिले में वर्तमान में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं तथा भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी साझा की और मीडिया से सकारात्मक सुझावों के माध्यम से सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं को रेखांकित करते हुए अनछुए एवं कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के विकास, साहसिक पर्यटन तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों एवं खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने, सड़कों, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं में सुधार करने बारे अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु कूड़ा निष्पादन एवं प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने जैसे सुझाव भी दिए।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति उनके सुझावों पर भविष्य में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा जिले के सतत एवं समावेशी विकास के लिए प्रशासन व मीडिया के सहयोग व सुझावों को सकारात्मक दृष्टि से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें मीडिया की सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।