चण्डीगढ़, 03.01.26 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रीजनल बिज़नेस ऑफिस-4 (आरबीओ-4) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल (जीएमएसएच), सेक्टर-16 को एक एंबुलेंस भेंट की।दान समारोह जीएमएसएच सेक्टर-16 परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. सुमन सिंह (निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मिशन निदेशक, चंडीगढ़), डॉ. सद्भावना पंडित (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट-सह-संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं) और डॉ. परमजीत सिंह (उप चिकित्सा अधीक्षक) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ सर्कल; विवेक कुमार, उप महाप्रबंधक, एओ पंचकूला; सुश्री सुभाषिनी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरबीओ-4, चंडीगढ़ तथा सुश्री पूनम हुड्डा, शाखा प्रबंधक, जीएमएसएच सेक्टर-16 शाखा शामिल थे।

यह एंबुलेंस अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने और रोगी देखभाल सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से प्रदान की गई है। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वास्थ्य अवसंरचना को सशक्त बनाने में एसबीआई के योगदान की सराहना की। इस पहल को सीएसआर ढांचे के अंतर्गत सामुदायिक कल्याण और संस्थागत सहयोग के प्रति एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक सार्थक कदम बताया गया, जो बैंक की सामाजिक रूप से जिम्मेदार संस्था की भूमिका को और मजबूत करता है।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह एसबीआई, आरबीओ-4 ने सीएसआर पहल के अंतर्गत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को एक एम्बुलेंस और तीन ई-कार्ट भेंट कीं थीं। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति शील नागू, माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल तथा माननीय न्यायमूर्ति सुदीप्ति शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें नीरज भारती, महाप्रबंधक (एनडब्ल्यू-2), चंडीगढ़ सर्किल, विवेक कुमार, उप महाप्रबंधक, एओ पंचकूला तथा सुश्री सुभाषिनी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरबीओ-4, चंडीगढ़ शामिल हुए थे।