रिटायर्ड प्रोफेसर धर्मपाल ने रैडक्रॉस सोसाइटी को दिया एक लाख रुपये का अंशदान
हमीरपुर 03 जनवरी। गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक अंशदान देने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से रिटायर हुए संगीत के प्रोफेसर धर्मपाल ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में एक लाख रुपये का अंशदान दिया है। 75 वर्षीय प्रोफेसर धर्मपाल कुठेड़ा क्षेत्र के गांव बागचौकी के रहने वाले हैं। उनका धन्यवाद करते हुए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। आम लोग इस सोसाइटी में अपनी नेक कमाई में से कुछ अंशदान करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।
=============================
सड़क सुरक्षा पर वीडियो बनाकर जीत सकते हैं 25 हजार रुपये ईनाम
सड़क सुरक्षा-फिल्म महोत्सव के लिए 15 फरवरी तक दे सकते हैं वीडियो
हमीरपुर 03 जनवरी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सड़क सुरक्षा-फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति हिंदी या अंग्रेजी में सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म या वीडियो बनाकर इसे 15 फरवरी तक परिवहन विभाग को ईमेल departmentoftransporthp@gmail.com पर या स्वयं परिवहन निदेशालय में जमा करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। लघु फिल्म या वीडियो की अवधि पांच मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों 18-25 वर्ष, 25-32 वर्ष, 32-40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की राशि, ट्राफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इनके अलावा पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मिलेंगे।
प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01772808950 और 9805473133 पर या क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।
================================
हमीरपुर में राज्य महिला आयोग का शिविर 5 को
हमीरपुर 03 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से 5 जनवरी को हमीरपुर के एनजीओ भवन में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी भी उपस्थित रहेंगी।
===========================================
ताल में भेड़ों की नीलामी अब 15 जनवरी को
हमीरपुर 03 जनवरी। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 19 भेड़ों की नीलामी अब 15 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर में की जाएगी।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि पहले यह नीलामी 13 जनवरी को निर्धारित की गई थी, लेकिन इस दिन लोहड़ी की छुट्टी के कारण अब नीलामी की तिथि 15 जनवरी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को भेड़ों को छह घंटे के भीतर प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर से बाहर ले जाना होगा। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222476 पर संपर्क किया जा सकता है।
===========================================
खुली सिगरेट-बीड़ी की बिक्री पर चालान एवं जुर्माना कर सकते हैं अधिकारी
हमीरपुर 03 जनवरी। हिमाचल प्रदेश खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री का निषेध और सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के खुदरा व्यापार का विनियमन अधिनियम-2016 के विभिन्न प्रावधानों को सख्ती से लागू करने तथा इनका उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के चालान के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अधिकृत किया है।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एएसआई और इसके ऊपर के रैंक के सभी पुलिस अधिकारी पांच हजार रुपये तक का जुर्माना कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और इसी विभाग में इनके ऊपर के रैंक के सभी अधिकारी, शहरी निकाय क्षेत्रों में सेनिटरी इंस्पेक्टर, सचिव, ईओ और इनके ऊपर के सभी अधिकारी, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और इनके ऊपर के सभी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक और इनके ऊपर के सभी अधिकारी चालान एवं जुर्माना कर सकते हैं।
===========================================
हीरानगर और आसपास के क्षेत्रों में 4 जनवरी को 3 घंटे बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 03 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत हीरानगर में 4 जनवरी को लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते हीरानगर और इसके साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-