दोहता-दोहती के जन्म दिन पर रैडक्रॉस सोसाइटी को दिए 5100-5100 रुपये
हमीरपुर 05 जनवरी। गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक अंशदान देने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। तहसील हमीरपुर के बाड़ी क्षेत्र के गांव भदरोली के शंभू राम जसवाल ने अपने दोहते और दोहती के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर 5100-5100 रुपये का अंशदान दिया है।
उन्होंने सोमवार को अपने दोहते अन्नत सांदल के जन्म दिन पर उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को 5100 रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर एडीसी एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक गर्ग भी उपस्थित थे।
पांच दिसंबर को उनकी दोहती अन्नपा सांदल का जन्म दिन था। इस उपलक्ष्य पर भी उन्होंने 5100 रुपये का चेक जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए दिया है। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने इसके लिए शंभू राम जसवाल का धन्यवाद किया।