चण्डीगढ़, 12.01.26 : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी को शुक्राना अदा करने हेतु दुर्गा मंदिर, सेक्टर-41 से एक भव्य शुक़राना यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 220 श्रद्धालु, 4 बसों से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के धाम के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा जी के चरणों में झंडा अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण की प्रार्थना की।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा बालक नाथ जी के प्रति आभार प्रकट करना एवं सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना करना रहा। यात्रा के दौरान पूरे वातावरण में भक्तिमय उल्लास, अनुशासन और आपसी भाईचारे की झलक देखने को मिली। इस शुकराना यात्रा में जसबीर सिंह ठाकुर, मनोहर लाल, जीवन कुमार, हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति, जनरल सेक्रेटरी भागीरथ शर्मा, फाइनेंस सेक्रेटरी डी.आर. चौधरी सहित मोनू मल्होत्रा, रूप सिंह, बली राम तथा अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवारजनों के साथ बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे और सभी के उज्ज्वल भविष्य, सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द एवं निरंतर प्रगति की मनोकामना की।