नई दिल्ली, 13 जनवरी 2026 - बॉलीवुड फिल्म लेखक निर्देशक आदर्श जैन की अंग्रेजी पुस्तक "इंडिया इज माय कंट्री" का विमोचन दिल्ली के होटल हॉलिडे इन में किया गया। इस अवसर पर 1990 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म आशिकी के एक्टर राहुल राय ने पुस्तक का विमोचन किया । आदर्श जैन ने बताया कि उनकी पुस्तक पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों की कहानी पर आधारित है, जो पाकिस्तान से त्रस्त हैं और भारत में रहना चाहते हैं। आदर्श जैन की फिल्म "भारत देस है मेरा" इसी पुस्तक की कहानी पर आधारित है और जल्द ही रिलीज़ होगी। इस अवसर पर विकास सिंह ,शाहिद शम्स ,अचला आदर्श जैन ,संजय भूषण पटियाला उपस्थित थे।