ज़ीरो फेटैलिटी के लिए डाटा आधारित रणनीति पर विशेष फोकस: हेमराज बैरवा
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: ज़ीरो फेटैलिटी लक्ष्य पर केंद्रित समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला, 15 जनवरी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज उपायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति तथा ज़ीरो फेटैलिटी समाधानों के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) आरडी नजीम ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।
एनआईसी सभागार, धर्मशाला में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष सोनी, डॉ. महिमा कौल, उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में आई-राईड एप्लीकेशन के माध्यम से सभी सड़क दुर्घटनाओं का समग्र डाटा एकत्र किया जा रहा है तथा प्रत्येक दुर्घटना का ऑडिट सुनिश्चित किया जा रहा है। एकत्रित डाटा के आधार पर दुर्घटना स्थलों पर मौजूद सड़कों से संबंधित संरचनात्मक कमियों की पहचान कर उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है, ताकि समयबद्ध सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों एवं गंभीर चोटों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि ज़ीरो फेटैलिटी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय, वैज्ञानिक डाटा विश्लेषण, दुर्घटना स्थलों का सुधार (ब्लैक स्पॉट सुधार), सड़क इंजीनियरिंग में सुधार, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की सुदृढ़ता तथा जन-जागरूकता अभियानों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के कड़े अनुपालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोटों की संख्या को कम करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न विभागों को संयुक्त प्रयास करते हुए तकनीक आधारित समाधान, त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
=============================================
नीतिका ने बढ़ाया जिले का मान
आपदा मित्र के रूप में मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
धर्मशाला, 15 जनवरी: कांगड़ा जिला एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। देहरा उप-मंडल की निवासी नीतिका ने अपने समर्पण, निस्वार्थ सेवा और अनुकरणीय कार्यों के माध्यम से न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे कांगड़ा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। नीतिका पिछले तीन वर्षों से “आपदा मित्र” के रूप में कांगड़ा जिले में पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और सेवाभाव के साथ सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
बीते तीन वर्षों के दौरान जिले में आई विभिन्न आपदाओं के समय नीतिका ने दिन-रात बिना किसी स्वार्थ के अपनी सेवाएं दीं। आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना, राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहयोग करना, जरूरतमंदों तक भोजन एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाना तथा पशुओं के रेस्क्यू जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। नीतिका ने साहस, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया।
नीतिका की सेवाएं केवल दायित्वों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि वे आपदा प्रभावित परिवारों के लिए आशा, भरोसे और संबल का स्रोत बनीं। उनके सतत प्रयासों, अनुशासन और सेवाभाव ने प्रशासन एवं समाज दोनों का विश्वास अर्जित किया है।
उनकी इस निरंतर एवं सराहनीय सेवा के परिणामस्वरूप उन्हें एक गौरवपूर्ण राष्ट्रीय अवसर प्राप्त हुआ है। नीतिका को 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने नीतिका को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नीतिका जैसी समर्पित आपदा मित्र जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं तथा उनका कार्य अन्य युवाओं को भी समाज सेवा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने नीतिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नीतिका की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि निस्वार्थ सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से समाज और राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया जा सकता है।
=======================================
एससी कमीशन के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने दिवंगत छात्रा पल्लवी के परिजनों से की मुलाकात’
धर्मशाला, 15 जनवरी। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सदस्य एडवोकेट विजय कुमार, एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा ने वीरवार को सिद्धबाड़ी में धर्मशाला के सरकारी कॉलेज की दिवंगत छात्रा पल्लवी के माता- पिता से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट करते हुए परिवारजनों को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए गहनता से जांच की जा रही है, ताकि सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।