15 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से एडमिट कार्ड लें पात्र उम्मीदवार
हमीरपुर 02 फरवरी। थल सेना में सैनिक (तकनीकी), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (वेटरीनरी) और धार्मिक शिक्षक जेसीओ के पदों के लिए 28 नवंबर से 13 दिसंबर तक रोहतक में हुई भर्ती रैली के दौरान मेडिकल जांच में फिट पाए गए जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं को अपने शेष दस्तावेज सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में जमा करवाने होंगे।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये उम्मीदवार 4 से 15 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में कोई समस्या आने पर दूरभाष एवं फैक्स नंबर 01262-253431 या हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 पर संपर्क किया जा सकता है।

===================================================

पंचायत समिति सलूणी के ब्रंगाल वार्ड का पद रिक्त घोषित
उपायुक्त डीसी राणा ने वार्ड सदस्य के सरकारी नौकरी में चयन होने पर पद रिक्त किया घोषित
चंबा ,2 फरवरी-पंचायत समिति सलूणी के तहत वार्ड ब्रंगाल के समिति सदस्य राजिंद्र कुमार के सरकारी नौकरी में चयन होने के कारण उपायुक्त डीसी राणा ने राजिंद्र कुमार के त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए 13- ब्रंगाल पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त घोषित किया है ।
उपायुक्त द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद समिति सदस्य के पद को रिक्त घोषित किया गया है ।
=================================
07 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु 8 फरवरी को रोजगार कार्यालय नाहन में होगा कैंपस इंटरव्यू

नाहन, 2 फरवरी। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जितेन्द्र बिन्द्रा ने बताया कि मैसर्ज शिमनित इंडिया प्रा.लि. कालाआम, सिरमौर द्वारा 07 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिमनित इंडिया प्रा.लि. द्वारा प्रोसेस एक्जिक्यूटिव एजेंट, टीम लीटर के सात पदों पर 12वीं तथा स्नातक पास युवा एवं युवती अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इन अभ्यर्थियों की आयुु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए तथा अन्हें अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15 हजार रुपये मासिक न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 8 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किये जा रहे कैंपस इंटरव्यू के दौरान अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षिक योग्यता व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के साथ अपना बाॅयोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरमौर, नाहन के दूरभाष न. 01702-222274 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
.0.


-0-