CHANDIGARH,24.06.23-प्राचीन कला केन्द्र द्वारा गर्मियों की छुट्टियों को उपयोगी बनाने के लिए आयोजित की जा रही 25 दिवस की कार्यशाला का आज यहां समापन हो गया । केन्द्र के एम.एल.कौसर सभागार में इसका आयोजन 6ः30 बजे से किया गया । इस कार्यशाला का निर्देशन सुश्री ज्योति द्वारा किया गया । जो कि एक उभरती हुई थियेटर कलाकार है । बचपन से ही थियेटर में रूचि रखने वाली ज्योति ने थियेटर अलंकार से इस कला को सीखा और विकसित किया । ज्योति ने बहुत से नुक्कड़ नाटकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और इसके अलावा कहानी लेखन,संगीत एवं नृत्य में भी ज्योति महारथ रखती है । ज्योति ने बहुत से नाटकों में हिस्सा लिया है ।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक ‘‘कुएं का पानी’’ का मंचन किया । जिसमें अपने हक के लिए लड़ने का जज्बा रखकर जीतने वाले वीरों को पेश किया गया । डायलॉग डिलीवरी और आत्मविश्वास से भरे बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारीफ था । इस नाटक में 20 बच्चों ने भाग किया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टीफिकेट प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में केन्द्र की रजिस्ट्रार डॉ.शोभा कौसर ने बच्चों की प्रशंसा भरे शब्दों से सराहना की और कार्यशाला की निदेशक ज्योति को भी सराहा ।