चण्डीगढ़:02.07.23- से. 29 स्थित साई मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 3 जुलाई को विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्त अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक करेंगे। मंदिर कमेटी के मुताबिक 3 जुलाई को प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। प्रातः आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक प्रवीण मोदगिल साईं बाबा का गुणगान करेंगे।
===================================

प्रिय साथियों,
साईं मंदिर में किन्नर समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं जी को सोने का मुकुट भेंट किया जाएगा। सभी मीडिया बंधू कवरेज हेतु सादर आमंत्रित हैं।
स्थान : साईं धाम, सेक्टर 29
समय : 11.30

कार्यक्रम उपरांत जलपान की व्यवस्था भी रहेगी