पंचकूला, 02.03.24- : सीनियर सिटीजन काउंसिल के चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार रविंद्र शर्मा ने घोषणा की है कि काउंसिल भवन साल में 365 दिन खुला रहेगा और रविवार को काउंसिल भवन बंद नहीं होगा। रविंद्र शर्मा ने कहा कि काउंसिल भवन इस समय रविवार को बंद रहता है, जबकि रविवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए काउंसिल भवन का खुला रहना जरूरी है , क्योंकि इस दिन लोग घर में फ्री होते हैं और अपना समय काउंसिल भवन में आकर बिताना चाहते हैं।।रविंद्र शर्मा ने अपने अति उत्साहित समर्थकों और वोटर सदस्यों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए काउंसिल भवन को सप्ताह के सातों दिन साल के 365 दिन खुला रखा जाएगा और काउंसिल में सदस्यों के लिए वर्तमान समय को बढ़ाकर सुबह 9 से 5 तक किया जाएगा सदस्यों के 500 रुपए के वार्षिक शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी और नए सदस्यों के लिए निर्धारित 4000 रुपए की फीस को घटाकर 3000 रुपए किया जाएगा ताकि काउंसिल परिवार में नए सदस्यों में वृद्धि की जा सके। इसके अलावा वरिष्ठ खिलाड़ियों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर जेएन गर्ग, भारत हितैषी, आरपी कपूर, अभिलाष शर्मा, आरसी गुप्ता, आरसी शर्मा, एसपी शर्मा, बीबी शर्मा, बीके गुप्ता अरुण बंसल, के के मक्कड़, सुधीर दीवान, आरके महाजन, दिनेश लांबा, एके जैन, राजीव बंसल, के पी शर्मा, कुलदीप गगनेजा, बीडी गुप्ता, प्रेम मोंगा , ओपी चावला, एचके शर्मा, ओपी मुटरेजा, सुनील शर्मा विनोद नैयर, आरएन वर्मा, डीडी वर्मा, जी खुराना सतीश शर्मा, सुधीर दीवान, मुकेश बंसल, दिनेश शर्मा, ओम शर्मा,एपी गांधी, सोमनाथ चुघ, केके शर्मा, आरसी वर्मा, सी के चावल, एसएल वर्मा, आईएस अग्रवाल, एमजी बंसल, मोहनलाल शेयरी, स्वर्ण जौहर, राजेन्द्र रस्तोगी, राम लाल अरोड़ा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।