चंडीगढ़, 01.05.24- : सुखना पर बढ़ता ही जा रहा स्ट्रीट डॉग्स का आतंक सैर करने वाले कुत्तों से बहुत परेशान है जिसको ले कर चंडीगढ़ युवा दल के संयोजक सुनील यादव ने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिख कुत्तों को रखने के लिए डाग पौंड बना सुखना को डाग फ्री जोन बनाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है यादव ने कहाँ की अचार संहिता के कारण ये अभी सभव नहीं है परन्तु इसका अस्थायी रूप से अभी हल ढूंढ़ना बहुत जरुरी है कुत्तों का आतंक सुबह के वक्त सैर करने वाले एक्सरसाइज कम बल्कि कुत्तों से बचते ज्यादा दिखते हैं। हर वक्त डर रहता है कि कहीं कोई कुत्ता उन्हें काट न ले। आए दिन कुत्ता काटने की खबर की दहशत सुबह सैर करने वालों के चेहरे पर साफ तौर पर दिखती है। रात के वक्त भी यही समस्या है अंधेरे में सैर करने वाले ये जान ही नहीं पाते की कुत्ते कहाँ से निकल कर उनके सामने आ गए है चंडीगढ़ जैसी स्मार्ट सिटी में इस प्रकार का दर्शय बहुत लज्जित सा महसूस करवाता है हम प्रशासक महोदय से इसके स्थायी हल की माँग करते है