चण्डीगढ़-08.05.24- : चण्डीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ऑल इण्डिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने चण्डीगढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक ट्रांसपोर्ट चौक की देखभाल का जिम्मा भाजपा नेता व पूर्व महापौर अनूप गुप्ता की कम्पनी कालका प्लाई पैलेस का है, परन्तु उनका ध्यान सिर्फ यहां अपनी कम्पनी के बोर्ड लगा कर मशहूरी करने तक ही है। उन्होंने कहा कि यहां चारों तरफ साईकल ट्रैक व पैदल आने-जाने वालों के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं परन्तु खूब बड़ी-बड़ी घास उग आने के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां से गुजरने वाले हज़ारों लोगों पर भी चण्डीगढ़ का अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता। हरियाणा व हिमाचल से अनेक लोग प्रतिदिन इसी रास्ते से चंडीगढ़ में प्रवेश करते हैं, और इस चौक की हालत देखकर उनके मन में चण्डीगढ़ के बारे में गलत छवि पेश होती है। राज नागपाल ने यहाँ जारी ब्यान में कहा कि भाजपा नेता चुनाव में बड़े-बड़े झूठे वादे और दावे करते हुए घूम रहे हैं, परन्तु एक छोटा सा काम नहीं करवा पाने में भी वे असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक चौराहों पर मशहूरी के लिए बोर्ड तो लगाए जा सकते हैं, पर साथ ही संबंधित कम्पनी को चौकों का रखरखाव, देखभाल व सौन्द्रीयकरण भी करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अनूप गुप्ता ने महापौर रहते हुए सिर्फ अपने भवन की सील खुलवाने और अपनी कार एजेंसी होने के कारण ईवी पॉलिसी पर रोक लगवाने जैसे काम ही करवा पाए। राज नागपाल ने नगर चंडीगढ़ के प्रशासक से मांग की है कि इस ओर तत्काल ध्यान देकर अनूप गुप्ता का इस टीपी चौक का करार रद्द करके योग्य व्यक्ति को सौंपा जाए और साथ ही उनसे पेनेल्टी भी वसूली जाए।