BILASPUR, 09.05.24-चुनाव प्रक्रिया में तैनात निगरानी दल सभी गाड़ियों की जांच व निगरानी गंभीरता व संघनता के साथ करें ताकि चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता लाई जा सके अतिरिक्त उपायुक्त एवम चुनाव व्यय निगरानी समिति की नोडल अधिकारी डा निधि पटेल ने आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निगरानी में लगे दल मुख्य मार्गों के साथ साथ संपर्क मार्गों तथा पंचायत एवम् गांव के आंतरिक स्थलों पर भी अवश्य निरीक्षन व निगरानी करें ताकि किसी प्रकार की प्रलोभन अथवा अन्य कृतयों को होने से रोका जा सके ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों या उम्मीदवारों के समर्थकों के गाड़ियों में लगे झंडों और प्रचार सामग्री की भी निगरानी करें ताकि उसे चुनावी व्यय में जोड़ा जा सके। निगरानी दल गाड़ियों की वीडियो ग्राफी भी करे । उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता झंडा अथवा प्रचार सामग्री लगाने के लिए अनुमति प्राप्त करें अन्यथा ऐसी गाड़ियों में लगी सामग्री को चुनावी खर्चे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने चुनावी व्यय और निगरानी में लगे सभी स्तरों के अधिकारियों को सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी निगरानी दलों तथा चुनावी कार्यों में लगे अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर बेहतर कार्य करें ताकि चुनावों की गरिमा और लोकतंत्र की सुदृदता के लिए हम अपना सहयोग प्रदान कर सके।