BILASPUR-25.07.24-उप मंडलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में जिला बिलासपुर के सदर क्षेत्र में 2 चिक्तिसा संस्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण कमेटी सरकार हिमाचल प्रदेश द्वारा Multi Purpose Health Workers (male) policy शुरू करने के लिए गठित की गई है जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के उपमंडलाधिकारी (ना०) अध्यक्ष, मेम्बर सेक्रेटरी, सेक्रेटरी एलाईट एंड हेल्थ केयर काउंसिल, बी, एम, ओ सम्बन्धित क्षेत्र के तथा विषय विशेषज्ञ शामिल है। बिलासपुर क्षेत्र के 2 चिकित्सा संस्थान Dogra Institute of MPHW (M) vill. Mehan P.O. Chandpur Tehsil Sadar District Bilaspur और Shiva MPHW (M), Training institute Luhnoo Kanetain P.O Chandpur Tehsil Sadar District Bilaspur, H.P. को शुरू करने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया गया। सयुंक्त निरिक्षण में श्री अभिषेक कुमार गर्ग, उप मंडलाधिकारी ना० सदर श्री विनोद कुमार सेक्रेटरी एलाईट एंड हेल्थ केयर काउंसिल, तथा डा० अनंत राम जिला प्रोगाम अधिकारी सी.एम.ओ कार्यालय से तथा श्री सुरेन्द्र कुमार मेल हेल्थ वर्कर स्थानीय अस्पताल घुमारवीं से शामिल रहे। उप मंडलाधिकारी ना० सदर ने बताया कि सरकार द्वारा Multi Purpose Health Workers (male) policy दुबारा शुरू करने से अभ्यार्थियों को फायदा होगा। निरीक्षण कमेटी की निरीक्षण रिपोर्ट Director Medical Education and Research विभाग को आंकलन हेतू प्रस्तुत की जाएगी जिसके उपरांत आंकलन कमेटी Multi Purpose Health Workers (male) policy दुबारा शुरू करने का फैसला लिया जाएगा।