मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन आयोजित

उपमंडल चंबा से संबंध रखने वाले 321 कलाकारों ने लिया भाग

चंबा, 25 जुलाई-अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू निर्णायक समिति द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में चंबा उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए । जिसमें 321 कलाकारों ने भाग लिया।

मिंजर मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गायन व डांस के लिए ऑडिशन हुए जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि ऑडिशन के आधार पर ही कलाकारों का चयन किया जाएगा।

=======================================

बड़सर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 29 को

हमीरपुर 25 जुलाई। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई को उपरोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या पास तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 29 जुलाई को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार वेब पोर्टल ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपनी लॉग इन आईडी बनाकर ट्रेनी के पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

========================================

माइक्रो टर्नर्स कंपनी ने किया 26 युवाओं का चयन

हमीरपुर 25 जुलाई। प्रसिद्ध कंपनी माइक्रो टर्नर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार 24 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 55 आईटीआई डिप्लोमाधारक युवाओं ने भाग लिया। कंपनी ने इनमें से 26 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 10 अभ्यर्थियों को पहली अगस्त से ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। जबकि, 16 अभ्यर्थियों को द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास करने के बाद ज्वाइन करने को कहा है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इन चयनित युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के अंतर्गत 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 11,600 रुपये के स्टाइपेंड के अलावा 50 रुपये प्रति घंटा की दर से ओवर टाइम भत्ता भी दिया जाएगा। अपरेंटिस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरुरत और अभ्यर्थी की परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी की पालिसी के अनुसार नियमित किया जाएगा। कंपनी में नियमित रोजगार के बाद अभ्यर्थी की परफॉर्मेंस, हाजिरी और अच्छे व्यवहारिक कौशल के आधार पर उसके वेतन में निर्धारित अंतराल पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य भत्ते, कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान की प्लेसमेंट अधिकारी ज्ञानवती देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

========================================

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने किया पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर का राजभाषा

कार्यान्वयन(हिन्दी) का निरीक्षण

HAMIRPUR, 25.07.24आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में श्री नरेन्द्र
मेहरा,सह-निदेशक,राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यालय राजभाषा
हिन्दी के कार्यान्वयन का निरीक्षण किया | केन्द्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम सम्भाग द्वारा
निरीक्षण में सहयोग हेत नियुक्त अधिकारी श्री प्रवीण भी इस अवसर पर उपस्थित थे |
विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित शुभकामना सन्देश कार्ड
प्रदान कर उनका स्वागत किया | श्री नरेन्द्र मेहरा जी ने विद्यालय में राजभाषा हिंदी से
संबंधित हो रहे हैं समस्त कार्यों का निरीक्षण किया इस अवसर पर विद्यालय द्वारा
अध्यापकों व विद्यार्थियो द्वारा बनाई गए साहित्यकारों के चित्रों, हिंदी से संबंधित
कलाकृतियां और हिंदी राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य से संबंधित प्रदर्शनी का
आयोजन किया गया | विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय विविधता को दर्शाती
चित्रकला प्रतियोगिता की भी सराहना की |उन्होंने सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण किया
और विद्यालय द्वारा हिंदी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की |उन्होंने विद्यालय के
राजभाषा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार व सदस्यों श्रीमती देकित, श्री सुरेन्द्र और श्री कमल
किशोर को हिन्दी में किए जा रहे शत-प्रतिशत कार्य के लिए बधाई दी और इसे भविष्य में
भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया |
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने निरीक्षक महोदय द्वारा
हिंदी के कार्य को और बेहतर करने के लिए दिए गए सुझावों और आश्वासनों को समय पर
पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया व उनके शुभ आगमन हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित किया |