सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है वीर सैनिकों का जीवन और त्याग - अपूर्व देवगन
विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक मंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
अमर वीर सपूतों को किया नमन,
वीर नारियों को किया सम्मानित
, देश के प्रति एकता और अखण्डता की ली शपथ
मंडी, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर मंडी जिला वासियों ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों और अमर शहीदों को भावपूर्ण नमन किया गया। मंडी के शहीद स्मारक में जिला प्रशासन, सैनिक कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, नगर निगम महापौर विरेंद्र भट्ट, जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, ले0 जनरल राकेश कपूर, कर्नल (सेवानिवृत) केके मल्होत्रा, कर्नल प्रताप सिंह, कर्नल हरीश वैध, कर्नल एसके मण्डयाल, लीग के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन कशमीर सिंह के अलावा वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेटों व स्थानीय नागरिकों ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति एकता और अखण्डता की शपथ ली।
इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कारगिल युद्ध की वीर नारियों को सम्मानित किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता जताई।
*सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है वीर सैनिकों का जीवन और त्याग - उपायुक्त
कार्यक्रम में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सीमाओं को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान की गाथा हर भारतीय को गर्व से भर देती है। उनका जीवन और त्याग सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है।
*वीर नारियों को सम्मानित करना गौरव की बात- कशमीर सिंह
पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन कशमीर सिंह ने कहा कि हमें देश पर कुर्बान होने वाले सैनिकों, वीर नारियों और परिजनों को हमेशा याद करना चाहिए और ऐसे मौकों पर उनको सम्मानित करना गौरव की बात है उन्होंने इसके लिए प्रशासन विशेषकर उपायुक्त मंडी का आभार व्यक्त किया।
जिला एक्स सर्विसमैन लीग के महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने सभी का स्वागत किया।इस मौके पर कर्नल (सेवानिवृत) टीपीएस राणा, कर्नल वीके तपवाल, कैप्टन जीसी सैणी, कर्नल खेम सिंह ठाकुर सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
*26 जुलाई को इसलिए मनाया जता है विजय दिवस
कारगिल का युद्ध 25 मई, 1999 से 26 जुलाई, 1999 तक चला था। इस युद्ध में भारतीय सैनिकों के पराक्रम के सामने पाकिस्तानी सेना को मंुह की खानी पड़ी थी और वह बुरी तरह पराजित हुई थी। 25 जुलाई आते आते भारतीय सेनाओं ने पूर्णतया अपनी सरहदों तथा मोर्चों पर कब्जा कर लिया था। 26 जुलाई 1999 को युद्ध विराम हुआ था। इसलिए भारतीय सेना के विजयी पराक्रम और शौर्य को स्मरण व नमन करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
*527 वीर सैनिकों ने दी थी प्राणों की आहुति
इस युद्ध में देश के 527 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। युद्ध में भारतीय सेना के 1367 सैनिक घायल हुए थे। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों में हिमाचल के के 52 रणबांकुरों थे, जिनमें 12 वीर सैनिक ने मंडी जिले के थे। इस युद्ध में 4 सर्वोच्च सम्मान, 4 परमवीर चक्र मिले थे, जिसमें 2 परमवीर चक्र प्रदेश के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (मरणोपरांत) तथा सेवारत सिपाही संजय कुमार(अब आनरेरी कैप्टन) को मिला था। इन वीर सैनिकों पर देश तथा प्रदेश वासियों को नाज है।
==================================
नागरिक चिकित्सालय cxL;kM+ में आयोजित होगा दिव्यांगता अवलोकन शिविर-अपूर्व देवगन
योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रदान किए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र
मंडी, 26 जुलाई। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला दिव्यांगता समिति जिला मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए नागरिक चिकित्सालय cxL;kM में 27 जुलाई को दिव्यांगता अवलोकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। शिविर में जिन दिव्यांगता प्राप्त व्यक्तियों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं हैं, उनकी दिव्यांगता का अवलोकन किया जाएगा। दिव्यांगता का अवलोकन करने के उपरांत दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ताकि वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से यह शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकाघाट और करसोग के बाद यह तीसरा शिविर है।
उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर ही दिव्यांगता सामाजिक सुरक्षा पेंशन की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बस पास व यूडीआईडी कार्ड जारी करने बारे भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सुनने के यंत्र, कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने बारे भी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ साथ लेकर आना होगा। जिन दिव्यांगों को सहायक यंत्रों की आवश्यकता है उन्हें आय प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
=========================================
नागरिक चिकित्सालय बगस्याड़ में आयोजित होगा दिव्यांगता अवलोकन शिविर-अपूर्व देवगन
योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रदान किए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र
मंडी, 26 जुलाई। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला दिव्यांगता समिति जिला मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए थुनाग उपमंडल में नागरिक चिकित्सालय बगस्याड़ में 27 जुलाई को दिव्यांगता अवलोकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। शिविर में जिन दिव्यांगता प्राप्त व्यक्तियों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं हैं, उनकी दिव्यांगता का अवलोकन किया जाएगा। दिव्यांगता का अवलोकन करने के उपरांत दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ताकि वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से यह शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकाघाट और करसोग के बाद यह तीसरा शिविर है।
उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर ही दिव्यांगता सामाजिक सुरक्षा पेंशन की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बस पास व यूडीआईडी कार्ड जारी करने बारे भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सुनने के यंत्र, कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने बारे भी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ साथ लेकर आना होगा। जिन दिव्यांगों को सहायक यंत्रों की आवश्यकता है उन्हें आय प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।