लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें: डीसी

एसडीएम को निर्देश उपमंडल स्तर पर नियमित तौर पर करें समीक्षा
संयुक्त कार्यालयों तथा पटवार सर्किलों की स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी
भूमिहीनों के लिए मकान निर्माण को जल्द उपलब्ध करवाएं भूमि
धर्मशाला, 20 नवंबर: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिले में राजस्व से संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में बुधवार को जिला कांगड़ा के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राजस्व कार्यों के निपटान के लिए सभी उपमंडलाधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि किसी भी स्तर पर मामले लंबित नहीं रहें।
सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर हो निपटान
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामले आम जनमानस से जुड़े होने के कारण उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित करतें हैं। उन्होंने कहा कि तकसीम, इन्तकाल, निशानदेही जैसे अनेक राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी को राजस्व सम्बन्धित मामलों में जल्द राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने करने की कोशिश करनी चाहिए।
उपमंडल स्तर पर भी हों बैठकें
हेमराज बैरवा ने जिला भर से आए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) से कहा कि प्रत्येक एसडीएम सम्बन्धित उपमंडल में हर माह अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करें ताकि लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करना चाहिए ताकि लोगों के राजस्व सम्बन्धित मामलों का त्वरित निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
आरएमएस पोर्टल पर अपडेट करें डाटा
डीसी ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व मामलों को निरंतरता के साथ निपटाने में व्यक्तिगत रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आरएमएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करें। उन्होंने कहा कि ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपमंडल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग आयोजित की जाएं।
स्वामित्व योजना की प्रगति पर विस्तार से हुई चर्चा
स्वामित्व योजना का उद्देश्य गांव में बसे हुए ग्रामीण परिवारों के मालिकों को अधिकारों के रिकॉर्ड के रूप में संपत्ति कार्ड प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है. इनमें संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाना और बैंक ऋणों को सक्षम बनाना तथा संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने में सहायक सिद्व होगी। स्वामित्व योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त कार्यालयों स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने संयुक्त कार्यालय भवनों मुल्थान, बैजनाथ, प्रागपुर, हरिपुर, इंदौरा, फतेहपुर की कार्यों की प्रगति बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ भूमिहीनों के लिए दो बिस्बा, तीन बिस्बा जमीन उपलब्ध करवाने की रिपोर्ट भी उपमंडलाधिकारियों को मांगी तथा इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम डा हरीश गज्जू तथा उपमंडलाधिकारियों सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

===================================

कांगड़ा जिला में 43 पात्र गांवों में से एक बनेगा माॅडल सोलर विलेज: डीसी
सबसे ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटेड सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव को मिलेगा एक करोड़
छह माह का समय किया निर्धारित, जागरूकता शिविर भी होंगे आयोजित

धर्मशाला, 20 नवंबर। सरकार द्वारा उन्होंने बताया कि उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला कांगड़ा में आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऐसे गांव आदर्श सौर ऊर्जा गांव कि चयन की प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे जिन की जनसंख्या 2000 से अधिक हो। जिला कांगड़ा में ऐसे पात्र गांवों की संख्या ’43’ है। इन पात्र गांवों में से एक सोलर माॅडल विलेज के रूप में चयनित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की ’दूसरी बैठक’ उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जिले में एक मॉडल सोलर विलेज को चिन्हित कर उसे नवीकरणीय ऊर्जा गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा।
सबसे ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटेड सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव को मिलेगा एक करोड़
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में 43 गांवों को आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागी गांव घोषित करने का निर्णय डीएलसीसी द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त 43 प्रतिभागी गांवों में ’छह माह’ तक प्रतिस्पर्धा चलेगी। उपरोक्त छह माह की अवधि के दौरान बिजली बोर्ड द्वारा ’प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत उपदान पर ग्रिड कनेक्टिड रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जागरूकता शिविरों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा। छह माह के भीतर इन 43 गांवों में से सबसे ज्यादा डिस्टब्यूशन सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव को आदर्श सौर उर्जा गांव के लिए रूप में चयनित किया जाएगा। चयनित आदर्श सौर ऊर्जा गांव के विकास के लिए तथा गांव में हरित ऊर्जा के विस्तार के लिए सरकार एक करोड़ रुपए स्वीकृत करेगी। चयन के लिए जिला कांगड़ा के पात्र गांवों की सूची हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के कांगड़ा, देहरा तथा डलहौजी वृतों को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मॉडल सोलर विलेज के चयन की प्रक्रिया को में अपनी अपनी भूमिकाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि चयनित मॉडल सोलर विलेज के लिए सरकार द्वारा नामित ’मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उस पर काम करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिला कांगड़ा में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि लक्ष्य हासिल किए जा सकें तथा नियमित आधार पर योजना के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
रकारी उपदान से लगाएं घरों में सोलर पैनल
हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की छतों पर 3 किलोवाट तक की क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर सरकार द्वारा उपदान की सुविधा है। 2 किलोवॉट क्षमता तक बैंचमार्क कॉस्ट का 60 प्रतिशत अर्थात 33000 रुपए प्रति किलोवॉट तथा अतिरिक्त 1 किलोवॉट पर बैंचमार्क कॉस्ट का 40 प्रतिशत अर्थात 19800 रुपए की उपदान की सुविधा है। उन्होंने बताया कि लोग स्वयं पीएम सुर्य घर के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा एवं डीएलसीसी के सदस्य सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन ’हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित’ द्वारा किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा हिम ऊर्जा को योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अधिसूचित किया गया है। योजना के मुख्य घटकों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए), सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संतृप्ति, स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि तथा आदर्श ऊर्जा ग्राम का विकास आदि शामिल हैं।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित वृत कांगड़ा, देहरा तथा डलहौजी की ओर से क्रमशः वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर, बालेश शर्मा तथा विशाल पटेवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।