बचत भवन परिसर में आम जनता को मिलेंगी सुविधाएं
मिनी सचिवालय परिसर के भवनों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर
कबाड़ से खाली किए गए कमरों का किया जाएगा सदुपयोग: अमरजीत सिंह
हमीरपुर 20 नवंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह की विशेष पहल पर जिला के मिनी सचिवालय परिसर में सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर हैं। इस पूरे परिसर के कई कमरों में कई दशकों से जमा पुराने अनुपयोगी सामान एवं कबाड़ को हटाए जाने के बाद इनकी मरम्मत की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि मरम्मत के बाद इन कमरों को उपयोग में लाया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि बचत भवन और इसके आस-पास के क्षेत्र को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। यहां पर जिम, आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी परिसर में चलाए जा रहे क्रैच में भी अतिरिक्त सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।
अमरजीत सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसर में प्रतिदिन आने वाले आम लोगों को स्क्रीन एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कैंटीन भी चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिसर में स्थापित सीएम-सैल को भी आम लोगों की सुविधाओं के अनुरूप बनाया गया है। इसके अलावा अन्य शाखाओं में भी विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
=================================
दियोटसिद्ध के दुकानदारों को दी जाएगी खाद्य सुरक्षा की ट्रेनिंग : अमरजीत सिंह
रोट बनाने की तिथि और इसकी गुणवत्ता की अवधि भी दर्शाई जाएगी
हमीरपुर 20 नवंबर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद एवं रोट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधीश एवं मंदिर के आयुक्त अमरजीत सिंह ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
बुधवार को इन अधिकारियों तथा दियोटसिद्ध बाजार के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधीश ने कहा कि बाबा के रोट और प्रसाद की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रोट के बनाने की तिथि और इसकी गुणवत्ता की अवधि दर्शाना अत्यंत आवश्यक है। खाद्य सुरक्षा कानून और लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही रोट की गुणवत्ता की अवधि तय की जाएगी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी इस दिशा में त्वरित कदम उठाएं। जिलाधीश ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को 26 नवंबर को दियोटसिद्ध के व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अनिल शर्मा ने विभाग की ओर से उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल दियोटसिद्ध के उपप्रधान ऋषि गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधु बाला और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
============================
नवोदय में 9वीं और 11वीं की खाली सीटों के लिए आवेदन 26 तक
हमीरपुर 20 नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 26 नवंबर कर दी गई है। ये आवेदन वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन/2024 cbseitms.nic.in/2024 पर किए जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी को आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह मोबाइल नंबर 82194-82550 या 89540-39120 पर संपर्क कर सकता है।
=====================================
उद्यान विभाग के पुराने अनुपयोगी सामान की नीलामी 22 को
हमीरपुर 20 नवंबर। उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के भंडार में रखे पुराने अनुपयोगी सामान की नीलामी 22 नवंबर को दोपहर दो बजे कार्यालय परिसर में की जाएगी।
उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को 500 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।
नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति को पूरी राशि तुरंत जमा करवानी होगी। इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक उपनिदेशक कार्यालय में आकर सामान का निरीक्षण कर सकता है।
=====================================
आरबीआई के लोकपाल ने डिजिटल ठगी के प्रति किया आगाह
बैंकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निवारण की भी दी जानकारी
लोकपाल कार्यालय शिमला ने टौणीदेवी में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
हमीरपुर 20 नवंबर। भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल कार्यालय शिमला ने रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 के तहत बुधवार को टौणीदेवी के खंड विकास कार्यालय में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय के लोकपाल शिव कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शिव कुमार यादव ने कहा कि आम लोगों के लिए डिजिटल बैंकिंग काफी सुविधाजनक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ कुछ सावधानियां भी बरती जानी चाहिए। क्योंकि, आजकल डिजिटल ठगी के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और कई अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। शिव कुमार यादव ने बैंक उपभोक्ताओं के अधिकारों और विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी भी दी।
उप लोकपाल अनिल पंडोत्रा और लोकपाल कार्यालय के अधिकारी देविंद्र कुमार ने रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 और बैंकों से संबंधित समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक संजय धीमान ने सभी का धन्यवाद किया। जबकि, आरसेटी के शिविर की प्रतिभागी महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के प्रबंधक निखिल शर्मा, अन्य शाखाओं के प्रबंधक, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।