मोहाली, 14.01.25- : इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी की ओर से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और जूते वितरित किए गए। स्थानीय गांव भगिंढी में लाचार लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल और जूते मुहैया कराए गए। गांव के मुखिया ने कहा कि इस कल्याणकारी काम के लिए यह संस्था प्रशंसा की पात्र है। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट रंजनदीप गिल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, पूनम शर्मा और कंवलजीत मौजूद रहे।