हिसार, 17.01.25- : हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कंफेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन, हिसार में समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने पर चर्चा की गई।

बजरंग गर्ग ने बैठक के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा की कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन, हिसार में संगठन द्वारा जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य बारात निकाली जाएगी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा।

*विवाह समारोह में दिया जाएगा जरूरत का हर सामान*
सामूहिक विवाह के अंतर्गत हर जोड़े को निम्नलिखित सामान प्रदान किया जाएगा। घरेलू जरूरत का सामान जैसे डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कुलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, एलईडी, घड़ियां (लेडीज और जेंट्स), दीवार घड़ी। आभूषणों में चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन और लोकेट। वस्त्रों में 11 पीस लेडीज सूट, 11 पीस जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी। अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई इत्यादि।

*प्रमुख समाजसेवियों का योगदान*
इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का कन्यादान शहर के प्रमुख समाज सेवियों द्वारा किया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर से समाज के हजारों लोग अपने परिवारों सहित शामिल होंगे।

*समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम*
बजरंग गर्ग ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन एक सामाजिक कार्य है और यह समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम भी है। यह कार्य आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों को गरिमा और सम्मान के साथ विवाह का अवसर प्रदान करती है। श्री गर्ग ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए विवाह का खर्च उठाना एक बड़ी चुनौती होती है। सामूहिक विवाह में शादी का खर्च साझा करने और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचने का अवसर मिलता है। इसके साथ-साथ सामूहिक विवाह जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर देश व प्रदेश में परिचय सम्मेलन करवाएं जा रहे है। परिचय सम्मेलन के माध्यम से हजारों रिश्ते व विवाह हो चुके है।

इस अवसर पर अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंगला मंगाली वाला, संजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रोहा धाम के हिसार जिला प्रधान एन के गोयल, संगठन सचिव अनिल जैन, श्याम मंडल के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, अरुण सिंगला,सत्यप्रकाश आर्य, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल व सुरेश गोयल, निर्मल गर्ग, सुरेश सिंगला, अमित जैन, सुमित कुमार, सुरेश माई चन्द्र, देवेंद्र गर्ग, सोनू बंसल, प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।