दरूण की महिलाएं सीखेंगी अचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाना

भोरंज 20 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से सोमवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत दरूण में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में स्थानीय महिलाओं को अचार, पापड़ और मसाला पाउडर इत्यादि खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की खरवाड़ शाखा के प्रबंधक कर्ण सिंह और आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर में ही अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। वे स्वयं सहायता समूह का गठन करके भी अपना कारोबार आरंभ कर सकती हैं। कर्ण सिंह और अजय कुमार कतना ने बताया कि अपना उद्यम या कारोबार आरंभ करने के लिए महिलाएं विभिन्न बैंकों या सरकारी विभागों की योजनाओं की मदद ले सकती हैं।
इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सभी प्रतिभागी महिलाओं को आरसेटी की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण, वर्दी, स्टेशनरी का सामान और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, कुलभूषण और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

====================================

बिझड़ी में 21 को होगा कामगार कल्याण बोर्ड का जागरुकता शिविर
22 को सुजानपुर और 23 को हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

हमीरपुर 20 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से मंगलवार को बिझड़ी के ताल स्टेडियम में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया जा रहा है।
हमीरपुर की श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष ढटवालिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
रश्मि ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें बोर्ड की ओर से आवश्यक सामान भी वितरित किया जाएगा।
श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को सुजानपुर और 23 जनवरी को हमीरपुर के टाउन हॉल में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर करेंगे। उन्होंने श्रमिकों से इन जागरुकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

==============================================

भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

हमीरपुर 20 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं का टेस्ट हुआ।
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार के लिए कुल 592 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से लगभग 530 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। लगभग 275 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ क्लियर की। अन्य फिजिकल टेस्टों जैसे- पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद सोमवार को लगभग 240 उम्मीदवार मेडिकल जांच के लिए चयनित हुए।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि मंगलवार के लिए जिला ऊना की तहसील बंगाणा, हरोली और भरवाईं के कुल 543 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए हैं।