चण्डीगढ़, 13.02.25- : इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा सोहाना हॉस्पिटल के सहयोग से पीजी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर-42 में एक सामान्य स्वास्थ्य जांच और मुफ्त मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया। क्लब प्रधान अंजना कपूर और कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि थे एवं प्राचार्य प्रो. बीनू डोगरा, एनएसएस प्रभारी मेहर चंद और संयोजक हेल्थ सोसायटी, डॉ. प्रीतकमल कौर उपस्थित रहे। शिविर में कॉलेज के भीतर और कॉलेज के बाहर से 100 से अधिक लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया।