चण्डीगढ़, 13.02.25- : राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति, जुझार नगर, नज़दीक सेक्टर 39 वेस्ट, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य पर विशाल कलश यात्रा का आयोजन नगर परिक्रमा के साथ बैंड बाजों के साथ किया।जे तक होगी। समिति द्वारा हर साल धार्मिक कार्यक्रम की तरह इस साल भी प्रयागराज त्रिवेणी संगम का गंगाजल सभी भक्तों को प्रसाद रूप में वितरण किया जायेगा। आज कथा व्यास ने सनातन धर्म, संस्कृति, वेद पुराण एवं मां गंगा की कथा सुनाई।
कलश यात्रा में समिति के चेयरमैन बलवीर सिंह तोपवाल, प्रधान विजय शर्मा उप प्रधान, कपिल राणा, महासचिव मनीष बेलवाल, सहसचिव रमेश शर्मा महिला मंडल प्रधान सुषमा नौटियाल, महासचिव रिंकी बेलवाल, उप प्रधान प्रभात सकलानी, श्रीमती सुषमा झा, श्रीमती संदेश श्रीमती मनीता, श्रीमती ममता, सलाहकार श्रीमती रंजना, श्रीमती प्रवीण आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कथा 22 फरवरी तक रोजाना दोपहर 2 बजे से देर शाम 7 बजे तक हो रही है।