चण्डीगढ़, 16.02.25- : इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा अपने सौ प्रोजेक्ट्स पूरे होने पर क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर, सचिव याशिका जैन, उपाध्यक्ष वीना सिंगला और क्लब सदस्य वीना आनंद, अंजना कक्कड़, निपुण चेकर, दीपा टांगरी ने जीएचएस, सेक्टर 17, पंचकूला (हैप्पी स्कूल) के सौ विद्यार्थियों को सौ नोटबुक और पेंसिल बॉक्स प्रदान किए। इस अवसर पर वंचित परिवारों से आने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी का सामान के द्वारा छात्रों मे वितरित किया गया।