होली मेले से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 11 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर 18 फरवरी। सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 से संबंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए 11 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। ये निविदाएं जिला नाजिर शाखा में जमा करवाई जा सकती हैं।
मेले में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड और स्मारिका की प्रिंटिंग, पगड़ी-दुपटटों की व्यवस्था, स्मृति चिह्न, लोकल ऑर्केस्ट्रा, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड, मेन आर्टिस्टों और भोजन की व्यवस्था इत्यादि के लिए संबंधित फर्मों से अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका की प्रिंटिंग तथा लोकल ऑर्केस्ट्रा से संबंधित 4 अलग-अलग निविदाएं 3 मार्च को निर्धारित समय पर संबंधित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सहायक आयुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी।
मेन आर्टिस्टों, लाइट एंड साउंड और मेन ऑरर्केस्ट्रा की तीन अलग-अलग निविदाएं 4 मार्च को एडीएम कार्यालय में निर्धारित समय पर खोली जाएंगी। पगड़ी-दुपट्टा, स्मृति चिह्न, सीसीटीवी कैमरों और भोजन व्यवस्था से संबंधित चार अलग-अलग निविदाएं 5 मार्च को निर्धारित समय पर सहायक आयुक्त कार्यालय में खोली जाएंगी।
निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222449 पर संपर्क किया जा सकता है। इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध करवाई गई है।
============================

जटेहड़ी और सलासी में अवैध निर्माण पर टीसीपी विभाग ने दिए नोटिस

हमीरपुर 19 फरवरी। जिला मुख्यालय के साथ लगते राजस्व मुहाल जटेहड़ी और राजस्व मुहाल घरथेड़ी ब्राह्मणा के गांव सलासी में अनुमति के बगैर किए जा रहे निर्माण कार्यों का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने दो लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 के तहत जारी इन नोटिसों में दोनों व्यक्तियों को निर्माण कार्य तुरंत रोकने और 15 दिन के भीतर जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं। नोटिस की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

====================================

5 मार्च तक बंद रहेगी झिरालड़ी-लोहडर-अघार सड़क

हमीरपुर 19 फरवरी। बड़सर उपमंडल में झिरालड़ी-लोहडर-मीना का देहरा-अघार सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 5 मार्च तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि झिरालड़ी-लोहडर-मीना का देहरा-अघार सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 5 मार्च तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भोटा-बड़सर सड़क या भोटा-समताणा सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

===================================

बड़सर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 24 को

हमीरपुर 19 फरवरी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17 हजार रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।