मंडी, 11 अप्रैल। राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी 13 अप्रैल को मंडी जिला के सुन्दरनगर क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 13 अप्रैल को दोपहर बाद 2 बजे शिवा कलस्टर कुठेहण, पलौहटा तथा मझहोग धौंट का निरीक्षण करेंगे।