श्री राधा अष्टमी जन्मोत्सव 31 अगस्त को शिवालय मंदिर पड़ाव में भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम होगा- बजरंग गर्ग
भगवान श्री कृष्ण जी की भक्त राधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हैं- बजरंग गर्ग
राधा अष्टमी का व्रत रखने और भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं- बजरंग गर्ग
श्री राधा जी को माता लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है- बजरंग गर्ग
हिसार, 29.08.25-- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में हुई। इस मीटिंग में 31 अगस्त को शिवालय मंदिर पड़ाव में होने वाले राधा अष्टमी के कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार किया गया।
प्रयाग गिरी शिवालय ट्रस्ट व शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राधा अष्टमी पर शिवालय मंदिर ट्रस्ट में 31 अगस्त को भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के कलाकारों द्वारा श्री गणेश जी, श्री राधा कृष्ण जी, श्री शिव शंकर पार्वती जी, बाबा बजरंग बली जी, श्री कृष्ण सुदामा जी आदि भव्य झांकियां की प्रस्तुति दिखाई जाएगी।जिसमें विशेष तौर पर चक्का धारी अपनी टीम सहित धार्मिक प्रस्तुति देंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि देशभर में भगवान श्री कृष्ण जी के भक्त राधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। राधा अष्टमी का व्रत रखने और भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। राधा जी की पूजा के बिना भगवान कृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। श्री राधा जी को माता लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है। राधा-राधा नाम जपने से मन को शांति मिलती है और भगवान श्री कृष्ण जी प्रसन्न होते हैं। शिवालय मंदिर ट्रस्ट प्राचीन मंदिर है जिसके साथ जनता की आस्था जुडी हुई है।इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, रमेश लोहिया, ओम प्रकाश असीजा, सुरेंद्र सिंगला, सत्येंद्र गोयल, जगत नारायण, प्रवीण जैन, सत्यपाल असीजा, रमेश पटवारी, कृष्ण लाल बागडी, मनीष चावला, दीपक कुमार, सुनील शर्मा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।