सरकार को तीनों मृत्यु परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को बिजली विभाग की लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को बिजली की लटकती हुई तारें व सभी पोल को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार, 03.09.25-- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने मिर्जापुर रोड पर हाईटेंशन लाइन की तार टूटने से 3 बाइक सवार को करंट लगने से मौत होने पर गहरा दुख जताते हुए चिंता प्रकट की।
बजरंग गर्ग ने कहा कि वहां के निवासियों ने बिजली की हाईटेंशन तार टूटने की सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग ने सुध नहीं लेना बहुत बड़ी लापरवाही है। सरकार को तीनों मृत्यु परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देनी चाहिए और बिजली विभाग की लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा कि बिजली की तारे पोलों से भारी तादात में लटकी हुई है और बिजली की हाईटेंशन लाइन में काफी मकान व दुकानों के बिल्कुल साथ लगी हुई है और बिजली के काफी पोल टेढ़े हुए हुए हैं जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। सरकार को बिजली की लटकती हुई तारें व सभी पोल को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने चाहिए ताकि आगे किसी भी हादसे से जनता को बचाया जा सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को बिजली विभाग में 24 घंटे टोल फ्री नम्बर की सुविधा जारी करनी चाहिए जिसमें 24 घंटे बिजली कर्मचारी, गाड़ी व हर प्रकार की मूलभूत सुविधा बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास होनी चाहिए ताकि हरियाणा में कहीं भी बिजली की तार टूटने व किसी प्रकार का फाल्ट होने से बड़े हादसे से बचाया जा सकें। सरकार का दुकान, मकान व फैक्ट्री पर बिजली रेटों को बढ़ाने की तरफ ज्यादा ध्यान है और बिजली विभाग में सुधार की तरफ नहीं। यहां तक की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई बिजली विभाग के कर्मचारी भी अपनी जान गवा चुके हैं।