उपायुक्त ने राजकीय उत्कृष्ट केंद्र प्राथमिक विद्यालय हरोली का किया निरीक्षण, बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास से हुए प्रभावित
बोले.. शिक्षण संस्थान का गौरव होते हैं आत्मविश्वासी विद्यार्थी
ऊना, 3 सितंबर। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को राजकीय उत्कृष्ट केंद्र प्राथमिक विद्यालय हरोली का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की सभी कक्षाओं का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनके आत्मविश्वास और उत्साह की सराहना की।
बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर बेहद उत्साह और आत्मविश्वास के साथ दिए, जिससे उपायुक्त जतिन लाल काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे उत्साही और आत्मविश्वासी विद्यार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान का गौरव होते हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों पर मधुर प्रस्तुतियां भी दीं, जिसने कार्यक्रम को और भी आनंद और उत्साह से भर दिया।
उपायुक्त ने शिक्षकों के समर्पण और मेहनत की भी विशेष सराहना की तथा बाल मस्तिष्कों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
इसके बाद, उपायुक्त ने हरोली पुस्तकालय और पंजावर में स्थापित राजीव गांधी सेवा केंद्र पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालयाध्यक्ष और विद्यार्थियों से संवाद कर पुस्तकालय की सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय ग्रामीण क्षेत्रों में ज्ञानवर्धन का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, और प्रशासन इनके सुचारू संचालन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग सहित अन्य मौजूद रहे।
====================================
7 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन मोड से संचालित होंगी कक्षाएं
ऊना, 3 सितंबर। लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट सहित सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस अवधि के दौरान शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को संस्थानों में उपस्थित होने से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करना सुनिश्चित बनाएंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी सलाहों का पालन