हमीरपुर 18 सितंबर। नगर निगम हमीरपुर ने आगामी नगर पालिका चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन नामावली का सत्यापन एवं मानचित्रण (मैपिंग) का कार्य पूर्ण कर लिया है।
नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने बताया कि निगम क्षेत्र की मतदाता सूचियों का निरीक्षण 20 से 26 सितंबर तक किया जा सकता है। ये मतदाता सूचियां आम जनता के निरीक्षण के लिए नगर निगम के कार्यालय और एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर निगम हमीरपुर के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी।
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूचियों के निरीक्षण के लिए नगर निगम द्वारा विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 19 सितंबर को सुबह 10 बजे हमीरपुर के टाउन हॉल में विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदाताओं, हितधारकों, राजनीतिक दलों से जुडे़ लोगों एवं कार्यकर्ताओं से इस बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि मतदाता सूचियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके।