*मंत्री राजेश धर्माणी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने भजन संध्या एवं योग सत्र में भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण को साझा किया तथा कन्याओं का पूजन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किया
*"कन्या पूजन के उपरांत मंत्री राजेश धर्माणी ने पुराने बस स्टैंड से गांधी चौक होते हुए सीर खड्ड तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सहभागिता की। शोभायात्रा के समापन पर उन्होंने गौ पूजन तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर जनमानस को धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का संदेश दिया।"
*"पूजा-अर्चना के उपरांत मंत्री राजेश धर्माणी सिविल अस्पताल घुमारवीं में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ब्लड स्टोरेज यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया तथा क्षय (टीबी) से प्रभावित लोगों को पोषक आहार किट वितरित कर स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया।"
===================================
सीर उत्सव सांस्कृतिक, सामाजिक तथा एकजुटता का देता है संदेशः राजेश धर्माणी
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया घुमारवीं के दो दिवसीय सीर उत्सव का शुभारंभ
घुमारवीं (बिलासपुर), 02 अक्तूबरः नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं में आयोजित दो दिवसीय सीर उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने सर्वप्रथम पवित्र स्थल रुक्मणी कुंड में पूजा-अर्चना की तथा कुंड के पवित्र जल को घुमारवीं की सीर खड्ड में प्रवाहित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सहज राम भी उपस्थित रहे।
उन्होंने गांधी चैक, घुमारवीं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस दौरान आयोजित योग सत्र में भी भाग लिया। उन्होंने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इसके उपरांत नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना और कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद श्री धर्माणी ने पुराना बस स्टैंड से गांधी चैक होते हुए सीर खड्ड तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सहभागिता की तथा गौ पूजन कर शोभायात्रा का समापन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि ‘सीर’ का अर्थ है निरंतर बहने वाली धारा। सीर उत्सव का उद्देश्य प्राचीन संस्कारों और परंपराओं को नई तकनीकों के साथ जोड़ते हुए आगे बढ़ाने का संदेश देना है ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित उच्च मूल्यों एवं संस्कारों से परिचित होकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव सांस्कृतिक, सामाजिक और एकजुटता का सशक्त संदेश देता है। समाज में ऐसा वातावरण बनाना आवश्यक है जिसमें सभी वर्गों, समुदायों एवं धर्मों के लोग मिल-जुलकर त्योहारों और उत्सवों को मनाएं।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अहिंसा के मार्ग को अपनाकर न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को सफल बनाया बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा का मार्ग दिखाया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘जय जवान, जय किसान’’ का नारा देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘चिट्टा’’ जैसे घातक नशे ने युवाओं के जीवन को बर्बाद किया है। उन्होंने बच्चों और युवाओं से रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित कर नशे से दूरी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक विचारों को बढ़ावा देने और नकारात्मक प्रवृत्तियों को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है।
राजेश घर्माणी ने सीर उत्सव में योग सत्र के आयोजन पर कहा कि योग व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यदि इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाती है तो यहां नियमित रूप से योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा तथा आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्री श्याम शर्मा, पार्षदगण, एसडीएम श्री गौरव चैधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
==============================================
सीर उत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 40 युनिट रक्त एकत्रित
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शिविर का शुभारंभ, 131 निक्षय किटों का भी किया वितरण
घुमारवीं (बिलासपुर), 02 अक्तूबर: सीर उत्सव घुमारवीं के अवसर पर शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी की ओर से सिविल अस्पताल घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 37 लोगों ने रक्तदान किया, जिनके माध्यम से 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को समिति की ओर से स्मृति चिंह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने 32वीं बार रक्तदान कर समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
इसके उपरान्त तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सिविल अस्पताल में स्थापित ब्लड स्टोरेज यूनिट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में 20 यूनिट रक्त सुरक्षित रखने की क्षमता है, जिसे अधिकतम 28 दिनों तक अस्पताल में संरक्षित किया जा सकता है। इसके बाद रक्त को जिला अस्पताल बिलासपुर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा से स्थानीय लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता मिल सकेगी और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने रक्तदाताओं एवं समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होता है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवता के मूल्यों को भी नई ऊर्जा मिलती है।
131 क्षय रोगियों को वितरित की निक्षय पोषण किट, टीबी अब असाध्य रोग नहीं
इस बीच उन्होंने 131 क्षय (टी.बी.) रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित कीं। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित मरीजों को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा यह रोग पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सही इलाज और दवाइयों का सेवन किया जाए तो मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि लगभग सभी व्यक्तियों में टीबी के जीवाणु मौजूद रहते हैं, लेकिन जब प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर हो जाती है तो यह सक्रिय होकर बीमारी का रूप ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार, योग एवं नियमित व्यायाम अपनाने से टीबी के मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं।
राजेश धर्माणी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां वर्तमान में छह विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल को अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से भी सुसज्जित किया गया है, जिसमें लगभग 10 से 12 लाख रुपये की पूर्णतः स्वचालित मशीन स्थापित की गई है, जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अंतर्गत पार्किंग स्थल के साथ कुछ दुकानें भी निर्मित की जाएंगी ताकि लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगी कल्याण समिति को और मजबूत किया जा रहा है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पहले घुमारवीं में रक्त की आवश्यकता होने पर मरीजों को बिलासपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना से यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो गई है।
जगदीश राणा ने सीएम राहत कोष में किया 11 हजार रूपये का अंशदान
इस अवसर पर मुझवानं के जगदीश सिंह राणा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11,000 रुपये की राशि तकनीकी शिक्षा मंत्री को भेंट की। उन्होंने इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को और प्रबल करते हैं।
====================================
सीर उत्सव के अवसर पर रन अगेस्ट चिट्टा थीम पर आयोजित हुई मैराथन
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल में दिखाई हरी झंडी, विजेताओं को किया पुरस्कृत
घुमारवीं (बिलासपुर), 02 अक्तूबरः सीर उत्सव के अवसर थीम रन अगेंस्ट चिट्टा पर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इस मैराथन को विभिन्न वर्गों जिनमें अंडर-19 छात्र व छात्रा, 40 प्लस कटैगरी महिला व पुरूष, अंडर-14 छात्र व छात्रा, 20 प्लस महिला व पुरूष वर्ग शामिल हैं।
आयोजित मैराथन की 20 प्लस पुरूष वर्ग में कुठेहड़ा के सिया राम, घुमारवीं के नवनीत शर्मा तथा कसेरू के नरेश क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी वर्ग की महिलाओं में बछरी की भावना शर्मा पहले, कसोल की बबीता शर्मा दूसरे तथ बछरी की ही कृतिका ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं।
मैराथन प्रतियोगिता के अंडर 14 छात्र वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला टकरेड़ा के अरूण ने पहला, इसी स्कूल के प्रभाकर ने दूसरा तथा मोरसिंघी स्कूल के नलिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की छात्रा प्रतियोगिता में घुमारवीं स्कूल की ममता, मोरसिंघी की पवनी देवी तथा घुमारवीं स्कूल की ही आंचल क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं।
40 प्लस पुरूष वर्ग में लोहारली के मदन सिंह पहले, भगेहड़ के मनोहर लाल दूसरे तथा विशाल वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग की महिला प्रतियोगिता में मोरसिंघी की स्नेहलता ने प्रथम, घुमारवीं की रक्षा देवी ने द्वितीय तथा घुमारवीं की ही उपमा शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
मैराथन प्रतियोगिता के अंडर-19 छात्रा वर्ग में महिमा पहले, जिया दूसरे तथा निधि तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि छात्र वर्ग में मनोज कुमार पहले, रजत दूसरे तथा शिवांश तीसरे स्थान पर रहा।
============================================
सीर उत्सव के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
घुमारवीं (बिलासपुर), 02 अक्तूबरः सीर उत्सव के अवसर युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति आकर्षित करने के दृष्टिगत कबड्डी, बैडमिंटन, हैंडबाॅल तथा बाॅस्केबाॅल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने सीर उत्सव के पहले दिन इन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
पहले दिन आयोजित कबड्डी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में कपाहड़ा विजेता तथा दधोल की टीम उप विजेता रही। कबड्डी स्पर्धा में कलस्टर स्तर पर कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।
इसी तरह बैडमिंटन स्पर्धा के ओपन कैटेगरी के फाइनल में प्रिंस व विकास की जोड़ी विजेता तथा रीधम व अभय उप्पल की जोडी उप विजेता रही। इसी स्पर्धा के 40 प्लस कैटेगरी के फाइनल में राॅकी चंदेल व मनोज की जोड़ी विजेता तथा राज व प्रवीण की जोड़ी उपविजेता रही। बैडमिंटन स्पर्धा में कलस्टर स्तर पर कुल 40 टीमों ने भाग लिया है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कबड्डी तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।