आईपीएस कैडर के अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा की गई आत्महत्या की निष्पक्ष जांच हो: प्रकाश भारती
पिछले 11 सालों में जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़े हैं
बीजेपी की सरकार में अगर दलित चीफ जस्टिस और आईपीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिक का क्या होगा
अगर बीजेपी सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की तो इनेलो पार्टी आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सडक़ों पर उतरेगी
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार में दलितों के साथ लगातार हो किए जा रहे उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गए हैं। बीजेपी सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की लगातार सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस होने के साथ साथ दलित समुदाय से भी आते हैं। एक दलित चीफ जस्टिस के उपर जूता फेंकना बेहद निंदनीय है और देश के संविधान का अपमान है। ऐसा ही दलित उत्पीड़न का एक मामला हरियाणा के आइपीएस वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या करने का है जिन्होंने जातिवादी भेदभाव के चलते आत्महत्या कर ली। वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने दलित होने के नाते अपने साथ हुए भेदभाव का जिक्र किया है। प्रकाश भारती ने कहा कि एक षडय़ंत्र के तहत बीजेपी के इशारे पर यह प्रचार किया जा रहा है कि संविधान को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने नहीं बनाया और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं। बीजेपी की सरकार में अगर दलित चीफ जस्टिस और आईपीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिक का क्या होगा। प्रकाश भारती ने हरियाणा के आईपीएस कैडर के अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय मिल सके उसके लिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की तो इनेलो पार्टी आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सडक़ों पर उतरेगी।