उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का किया शुभारंभ
कला एवं रंगोत्सव में प्रदेश से लगभग 400 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है कला एवं रंगोत्सव
विद्यार्थी वर्ग में शिक्षा के साथ-साथ विविध बहुआयामी गतिविधियां महत्वपूर्ण—उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, नवंबर 6-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का शुभारंभ किया।
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 400 प्रतिभागी इस उत्सव में भाग ले रहे हैं। कला उत्सव के अंतर्गत कक्षा नववीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी 12 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि रंगोत्सव में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थी छह प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेना उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्सव के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को भी प्रोत्साहित किया।
मुकेश रेपसवाल ने शिक्षकों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुरूप विविध बहुआयामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में ऐसी अतिरिक्त क्षमताएँ (एक्स्ट्रा स्किल्स) भी विकसित होनी चाहिए जो उन्हें भविष्य में सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने में सहायक सिद्ध हों।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से विद्यार्थियों का मंच भय (स्टेज फीयर) दूर होता है और सार्वजनिक बोलने व प्रस्तुति (पब्लिक स्पीकिंग एवं पब्लिक परफॉर्मेंस) की क्षमता विकसित होती है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है जो केवल कक्षाओं में बैठकर संभव नहीं हो पाता।
उपायुक्त ने साथ में यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश की लोक-कला एवं संस्कृति अद्वितीय है। ऐतिहासिक एवं पारंपरिक लोक-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विद्यार्थी वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
इससे पहले उपनिदेशक स्कूल शिक्षा गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा भाग सिंह ने स्वागत संबोधन रखा।
कार्यक्रम में राज्य समन्वयक रेखा गुलेरिया ने कला एवं रंगोत्सव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
इस अवसर पर उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विकास महाजन, बलवीर सिंह, जिला समन्वयक डॉ. राशि जंदरोटिया, ओएसडी शिक्षा उमाकांत आनंद सहित प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षा प्रभारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
====================================
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क मिलेंगे एलपीजी गैस कनेक्शन- मुकेश रेपसवाल
चम्बा, 6 नवंबर -उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को नए निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति योजना से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना है, उज्ज्वला 3.0 के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 2050 रुपये मूल्य तक का निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों में पूर्ण रूप से भरा हुआ केवाईसी फार्म, पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवेदक सहित पूरे परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, वंचना घोषणा पत्र आदि आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे। लाभार्थियों के घर का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि लाभ वास्तविक पात्र परिवारों तक पहुंच सके।
योजना की पात्रता में परिवार की मासिक आय 10 हजार रुपये से कम तथा किसी भी सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन नहीं होना अनिवार्य है । योजना से लाभ लेने के इच्छुक पात्र परिवार की महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.पीएमयूवाई.जीओवी.इन , डब्लूडब्लूडब्लू.सीएक्स.इंडियनआयल.इन, डब्लूडब्लूडब्लू.माय.ईभारतगैस.कॉम , डब्लूडब्लूडब्लू.मायएचपीगैस.इन पर आवेदन कर सकती हैं।
इसके अलावा आवेदन, कॉमन सर्विस सेंटर, नामांकन शिविर, हेल्प डेस्क अथवा निकटतम एलपीजी वितरक कार्यालय में भी किए जा सकते हैं।
===========================
स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के 10 पद
15 नवंबर तक करें आवेदन
चम्बा, 6 नवंबर-खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चूड़ी प्रतीक चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी के अधीन आने वाली दस पंचायतों में आशा वर्कर के 10 पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चूड़ी में शाम 5 बजे से पहले जमा करवाना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत धिमला के धरेडी, ब्रेही के सदून, बलौथ के कलौंस, गान के संकरैना, फागड़ी के बंगोटू, चड़ी के सुंधेल, अथलूंई के सलोली, लुड्डू के कठेना और संराहन के घटरेड व खुंदेल के आल्मी वार्डों में आशा वर्कर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। डॉ प्रतीक चंद्रा ने बताया कि आशा वर्कर्स के पदों के लिए आवेदन करने वाला आवेदक संबंधित वार्ड व पंचायत की स्थाई निवासी हो तथा शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि शादीशुदा, विधवा तलाकशुदा या अलग से रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी जिसकी आयु सीमा 25 से 45 निर्धारित की गई है साथ में आवेदनकर्ता स्थानीय भाषा में निपुण हो।
उन्होंने बताया कि आवेदक सादे कागज पर अपने राशन कार्ड, आठवीं व दसवीं के प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवदेन करने के उपरांत दस्तावेजों की जांच भी जयेगी।
==============================================
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ की बैठक
आपदा के पश्चात आवश्यकताओं के आकलन को लेकर की गई विस्तृत समीक्षा
चम्बा, 6 नवंबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकृत आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ बैठक की।
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में गत मानसून सीजन के दौरान जिले में हुई भारी क्षति के पश्चात आवश्यकताओं के आकलन (पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट) से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, उप मंडल अधिकारी नागरिक प्रियांशु खाती एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों में विनय कुमार, अमित टंडन, मंजीत सिंह, नितिन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुछ ऐसे ग्राम क्षेत्र भी हैं जहाँ भवन संरचनात्मक रूप से तो सुरक्षित प्रतीत होते हैं, लेकिन भू-स्तर एवं भौगोलिक संरचना के कारण वे विशेष रूप से संवेदनशील स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान जिन मकानों में दरारें आई थीं उनमें अब समय के साथ यह दरारें बढ़ रही हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
बैठक में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में हुई क्षति का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया ।
बैठक में आपदा संभावित क्षेत्रों, भू-आकृतिक संरचना, जोखिम स्तर और पूर्व आपदा अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विभिन्न विभागीय अधिकरियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में हुई क्षति, पुनर्स्थापन कार्यों एवं राहत प्रगति की जानकारी भी बैठक में प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञ दल ने जिला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर
वास्तविक स्थिति का आकलन किया इनमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ऐ, रजेरा, सलूणी, गागला धुलाडा व अन्य क्षेत्र शामिल है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी तिविंदर चिनेरिया,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रवेश ठाकुर, जितेंदर शर्मा, दिनेश कुमार, हामिन्द्र चौणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ कर्ण हितैषी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।