करनाल, 20.11.25- डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन पर कहा कि सामाजिक लेखा परीक्षा से न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि ग्राम समुदाय में पारदर्शिता, विश्वास और सहभागिता भी मजबूत होती है। मनरेगा और पीएमएवाई–जी में जनता की भागीदारी को इन योजनाओं की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य अधिकारियों-कर्मचारियों को गहन जानकारी देकर अधिक सक्षम बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. वजीर सिंह दुहन ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अमित डांगी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, अमन, सौरभ अरोड़ा सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।