धर्मशाला, 20 नवंबर: कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चैधरी ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं के निपटारे को प्राथमिकता दी जाए ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए विभागीय समन्वय और फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है। कृषि मंत्री ने वीरवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला जन शिकायत निवारण समिति की अहम भूमिका रहती है। कृषि मंत्री ने सभी विभागों को लंबित मामलों का त्वरित समाधान कर आमजन को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
कृषि मंत्री ने नींबू प्रजाति के फलों के विपणन को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए इनके पल्प और कॅनसंट्रेट तैयार कर विपणन की दिशा में ठोस पहल की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में योजनाबद्ध प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए कांटेदार तार लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग समूह बनाकर इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। मंत्री ने सुझाव दिया कि किसान अदरक, धनिया और हल्दी की खेती भी बढ़ाएं जिन्हें बंदर नुकसान नहीं पहुंचाते। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कूहलों की समयबद्ध मरम्मत कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी आवारा पशुओं की समस्या के समाधान में अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की।
प्रो. चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल गांवों में बिजली, पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि इन क्षेत्रों का संतुलित विकास हो सके।
बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने सम्पर्क सड़कों के सुधार, स्कूलों में अध्यापकों के खाली पदों को भरने, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवरेज से संबंधित करने के मुददे उठाए। इसके अतिरिक्त छृट्टी वाले दिन निर्धारित रूट्स पर बसें नहीं चलाने बारे भी शिकायत की गई जिस पर कृषि मंत्री ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी।
इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय निवारण समिति की बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में जिन शिकायतों पर चर्चा की गई है उनका समयबद्व समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, सभी उपमंडलाधिकारी, लोक निर्माण, विद्युत, जल शक्ति विभाग सहित समस्त अधिकारीगण तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।