धर्मशाला, 21 नवंबर: आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री यादवेंद्र गोमा की अध्यक्षता में आज नूरपुर में विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और चल रही विकास गतिविधियों की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक अजय महाजन तथा उपमंडल स्तर के विभागीय अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान मंत्री श्री गोमा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति को नियमित रूप से माॅनिटर किया जाए तथा जिन योजनाओं में त्वरित सुधार की आवश्यकता है, वहाँ जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं। श्री गोमा ने कहा कि सरकार नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में सभी विभागों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
श्री गोमा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुँच सके। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं और खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस पहल की जाए।
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहीं चुनौतियों तथा उनके समाधान पर भी मंत्रणा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में विद्युत अवसंरचना, ट्रांसफाॅर्मरों के स्थापना, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के विस्तार, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति, वृद्धावस्था पेंशन के मामले, विधवा पेंशन, युवाओं के कौशल विकास, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने ग्रामीण स्तर पर खेल संरचनाओं को मजबूत करने संबंधी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उप मंडल अधिकारी अरुण शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसई मनोहर धीमान खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार, आयुष विभाग से डाॅ. अभिनव, डीएसपी चंद्रपाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग आनंद बलौरिया, अधिशासी अभियंता विद्युत विकास ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, विवेक शर्मा, कृषि विभाग से शैलेश सूद, सीडीपीओ सुमित, एसई आईपीएच संजय ठाकुर, वन विभाग से योगेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।