गौना में आयोजित किया ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ कार्यक्रम
बैंकों में लंबे समय पड़ी धनराशि को लौटाने की प्रक्रिया की जानकारी दी
नादौन 27 नवंबर। बैंकों के निष्क्रिय खातों में कई वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किए गए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत वीरवार को गौना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के परिसर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्हांेने बताया कि आरबीआई के पास हिमाचल प्रदेश के लोगों का भी लगभग 352.52 करोड़ रुपया जमा है, जिसमें से हमीरपुर जिला का 21.07 करोड़ रुपये है। आरबीआई इस धनराशि को पात्र लोगों को वापस करने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए विभिन्न बैंक जगह-जगह विशेष शिविर लगा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील भी की।
इस अवसर पर आरबीआई के एलडीओ आशीष संगरा, पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कतना और अन्य अधिकारियों ने भी बैंकों में लंबे समय से पड़ी धनराशि पात्र लोगांे को लौटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डिजिटल से बचने के लिए विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की।
कार्यक्रम में पीएनबी के सर्कल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक पारुल उपाध्याय, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय से अनिल कुमार, पीएनबी की गौना करौर की शाखा प्रबंधक इशिता, विधि अधिकारी रेशम सिंह, एलडीएमओ अनिल कुमार, एसबीआई नादौन के प्रबंधक अरुण कांत शर्मा, पीएनबी नादौन के विकास शर्मा, मनदीप सिंह, डाइट के प्रधानाचार्य प्रताप चंद, शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) नवीन कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक राजीव गुप्ता, केनरा बैंक के प्रबंधक सचिन ठाकुर और नादौन की अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधकों, ग्राम पंचायत गौना, करौर, बसारल और कमलाह की पंचायतों के प्रधान अमी चंद, राजीव कुमार, रमना कुमारी, कुशल सिंह और वार्ड सदस्यों समेत कई अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
==============================================
डीएवी के रजत और हैप्स की प्रज्ञा सबसे तेज धावक-धाविका
हमीरपुर 27 नवंबर। दोसड़का के पुलिस मैदान में आयोजित एथलेटिक्स और अन्य प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एसपी भगत सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
100 मीटर दौड़ में डीएवी हमीरपुर के रजत साई पहले, कुठेड़ा स्कूल के हर्ष दूसरे और नालटी के प्रतीक तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर की प्रज्ञा वशिष्ठ पहले, ककड़ियार स्कूल की एंजल दूसरे और इसी स्कूल की आकाशी तीसरे स्थान पर रही।
200 मीटर दौड़ में भी डीएवी के रजत साई प्रथम, ब्ल्यू स्टार स्कूल के मृदंग द्वितीय, कुठेड़ा के अर्चित तृतीय, लड़कियों में भी हिम अकादमी विकासनगर की प्रज्ञा वशिष्ठ प्रथम, कुठेड़ा की कृतिका राणा द्वितीय और इसी स्कूल की शिवानी तृतीय रही।
400 मीटर दौड़ में ब्ल्यू स्टार स्कूल के मृदंग प्रथम, कुठेड़ा के नवीन द्वितीय, डीएवी के अथर्व तृतीय, लड़कियों में ब्ल्यू स्टार की सृष्टि प्रथम, हैप्स विकासनगर की आहना द्वितीय, कुठेड़ा की सोनिका तृतीय रही।
800 मीटर दौड़ में कुठेड़ा के नवीन प्रथम, ब्वायज स्कूल हमीरपुर के योगेश द्वितीय, नालटी के आदित्य तृतीय, द मैगनेट के उत्तम चतुर्थ, लड़कियों में कुठेड़ा की अक्षरा प्रथम, ककड़ियार की तमन्ना द्वितीय, गर्ल्स स्कूल हमीरपुर की नंदिनी तृतीय और ककड़ियार की रुचिका चतुर्थ रही।
1500 मीटर दौड़ में ब्ल्यू स्टार स्कूल के आर्यन प्रथम, ब्वायज स्कूल के पंकज द्वितीय, कुठेड़ा के आरक्षित तृतीय, लड़कियों में कुठेड़ा की कृतिका राणा प्रथम, डीएवी की अवनी द्वितीय, गर्ल्स स्कूल की कृतिका तृतीय रही।
3000 मीटर दौड़ में ब्ल्यू स्टार के आर्यन प्रथम, ब्वायज स्कूल के पंकज द्वितीय, कुठेड़ा के राहुल तृतीय, इसी स्कूल के अरुण चतुर्थ, नालटी के विनय पंचम, लड़कियों में कुठेड़ा की अनुपमा प्रथम, गर्ल्स स्कूल की अंकिता द्वितीय और इसी स्कूल की अंजलि तृतीय रही।
शॉट पुट में डीएवी के आर्यन प्रथम, ऐम पब्लिक स्कूल के दक्ष द्वितीय, द मैगनेट के ऋषभ तृतीय, लड़कियों में हैप्स की दक्षिता प्रथम, द मैगनेट की रिया द्वितीय, गर्ल्स स्कूल की रितिका तृतीय रही।
लांग जंप में ककड़ियार के तनिष प्रथम, इसी स्कूल के अभिषेक द्वितीय, डीएवी के अंशुल तृतीय, लड़कियों में गर्ल्स स्कूल की इशिका प्रथम, ककड़ियार की आकाशी द्वितीय और हैप्स की आहना तृतीय रही।
चित्रकला प्रतियोगिता में सावित्री स्कूल के साहिल प्रथम, आर्यन पब्लिक स्कूल अणु के अर्णव द्वितीय, स्वाहल की स्वाति तृतीय रही।
नारा लेखन प्रतियोगिता में हाई स्कूल मझोग सुल्तानी की शीतल प्रथम, ऑक्सफोर्ड स्कूल के रिदित राजवर्द्धन और सावित्री स्कूल की लवीना संयुक्त रूप से द्वितीय तथा हाई स्कूल सासन के प्रतिभागी तृतीय रहे।
=============================
चंबा चौगान में 30 नवंबर को आयोजित होगा मेगा लीगल लिटरेसी कैंप–जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर
चंबा, नवंबर 27-राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर (रविवार) को चंबा चौगान में विधिक साक्षरता शिविर (मेगा लीगल लिटरेसी कैंप) आयोजित किया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रीति ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक सिंह ठाकुर विधिक साक्षरता शिविर के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे होगा।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रंजन शर्मा एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर नशा मुक्त समाज – भारत संकल्प, पर्यावरण संरक्षण – भूमंडल रक्षण, तथा आपदा पीड़ित पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनी इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी।
==================================================
महिला उद्यमियों के लिए जिला स्तरीय कार्यशालाएं कल से
रैम्प परियोजना की सोशल इंक्लूजन पहल के तहत मंडी और सुंदरनगर में कार्यक्रम
मंडी, 27 नवम्बर। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन और एमएसएमई विकास को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला उद्योग केन्द्र मंडी द्वारा रैम्प परियोजना के तहत दो जिला स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। पहली कार्यशाला 29 नवम्बर को विकास खंड सदर मंडी के बीडीओ कार्यालय में और दूसरी 6 दिसम्बर को विकास खंड सुंदरनगर के बीडीओ कार्यालय में आयोजित होगी। दोनों कार्यशालाएं प्रातः 11 बजे आरम्भ होंगी।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जेआर अभिलाषी ने बताया कि इन कार्यशालाओं में महिला उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं और ऋण प्रक्रियाओं, बीमा एवं फंड प्रबंधन, विपणन और पैकेजिंग सहित विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल इंक्लूजन पहल के अंतर्गत यह कार्यक्रम महिला उद्यमियों को आर्थिक गतिविधियों में अधिक सहभागिता और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करेगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और महिला उद्यमियों से सीधे संवाद कर उनकी शंकाओं एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने इच्छुक महिला उद्यमियों से निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर कार्यशालाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
===========================================
पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
ऊना, 27 नवम्बर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने की।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क का विकास कर लोगों को बेहतर और सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह योजना चार चरणों में संचालित की गई है, तथा अंतिम चौथे चरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अंतर्गत जिला ऊना में 12 किलोमीटर लंबी चार नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2000 से 2025 के दौरान जिला ऊना में कुल 244 परियोजनाओं (सड़कें एवं पुल) को मंजूरी मिली थी। इनमें से लगभग 550 करोड़ रुपये की लागत से 215 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है इनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल है।
दिनकर शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव आया है।
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता ऊना कुलदीप कुमार, अधिशासी अभियंता हरोली बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता दौलतपुर चौक हरगोविंद सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
===================================================
3 और 4 दिसंबर 2025 को निर्धारित सम्मेलन प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित
धर्मशाला, 27 नवंबर: निदेशक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र, धर्मशाला ने सूचित किया है कि ”आपदा प्रबंधन में समकालीन मुद्दे और चुनौतियाँ“ पर आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जो पहले 3 और 4 दिसंबर 2025 को निर्धारित था, अब प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की नई तिथि और विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और संयोजकों से निवेदन किया कि वे इसके लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।