धान घोटाले में सीएम नायब सैनी खुद संलिप्त, तभी जांच से पीछे हट रहे - डॉ अजय सिंह चौटाला
कांग्रेस ने वोट चोरी शुरू की और अब बीजेपी वोट डकैती कर रही – अजय चौटाला
चंडीगढ़, 27 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाक नीचे हरियाणा में करोड़ों रुपए का बड़ा धान घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक न तो मामले की कोई उच्च स्तरीय जांच करवाई गई है और न ही घोटाले के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए सरकार कोई कदम उठा रही है। डॉ चौटाला ने कहा कि तमाम हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि धान घोटाले में सीएम नायब सैनी खुद संलिप्त है, तभी वे चुप्पी साधे बैठे हुए हैं और जांच करवाने से पीछे हट रहे हैं।
अजय चौटाला ने कहा कि जगजाहिर है कि हरियाणा में कैसे धान खरीद के दौरान नकली गेट पास बनाए गए, कैसे बाहरी राज्यों के किसानों का धान अवैध तरीके से खरीदा गया और एक बड़े घोटाले को प्रदेशभर में अंजाम दिया गया, जो कि सरकार की शह के बिना संभव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार किसान की मेहनत की कमाई का उसे उचित दाम नहीं दे रही है और एमएसपी से कम दाम पर फसल बेचने को अन्नदाता मजबूर है। डॉ चौटाला ने धान घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को पकड़कर उनसे घोटाले के एक-एक रुपए की वसूली होनी चाहिए, चाहे उसमें कोई भी कितना भी बड़ा शख्स शामिल क्यूं ना हो।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि आज हर तरफ लूट मची हुई है और सरकार की उसमें हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश में किसान, व्यापारी, मजदूर सहित हर वर्ग दुखी है। वहीं उन्होंने वोट चोरी के विषय पर कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले वोट चोरी शुरू की थी और अब बीजेपी वोट डकैती कर रही है।