चण्डीगढ़02.12.25- : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज वाईआरएस प्रीफैब द्वारा एक राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरित रक्तदान शिविर का आयोजन चण्डीगढ़ क्लब में किया गया। शिविर में 59 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में युवाओं, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।चिकित्सकीय टीम ने पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित, अनुशासित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया तथा सभी दाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जसवंत सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रेस क्लब, कुलदीप वर्मा एमडी 'इंक वैब' और अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
मीडिया से बात करते हुए जसवंत सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम का संकल्प हर नागरिक के मन में होना चाहिए। जब समाज संगठित होता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। रक्तदान जैसे आयोजन समाज में एकता, सेवा और राष्ट्रीय चेतना का संदेश फैलाते हैं।