चंडीगढ़, 2 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर ही भाजपा से लड़ाई लड़ने की जरूरत है, न कि “वोट चोरी” का शोर मचाया जाए। उन्होंने कहा कि जब जननायक चौधरी देवीलाल को करीब 300 वोट से हराया गया, तब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वोट चोरी ही की थी। दिग्विजय ने कहा कि आज कांग्रेसियों के किए हुए कर्म सामने आ रहे है, क्योंकि ईवीएम मशीन को लेकर आने वाली कांग्रेस ही थी और अब कांग्रेस ही इसका विरोध कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल जांच का विषय है। वे मंगलवार को सोनीपत में जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाकर जेजेपी भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की खराब नीतियों के कारण सबसे ज्यादा किसान और युवा वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण दो होनहार खिलाड़ियों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं आज लाखों युवा रोजगार के लिए धक्के खाने को मजबूर है। दिग्विजय ने कहा कि एमएसपी और मुआवजे के नाम पर बीजेपी ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है। इस बार न तो मंडियों में किसानों को फसलों के उचित दाम मिले और न ही अब तक फसल खराबे का मुआवजा आया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा सरकार केवल युवाओं और किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी झूठी घोषणाएं करती है और सत्ता में आने के बाद सारे वादे भूल जाती है।

वहीं दिग्विजय चौटाला ने ग्रामीणों को सात दिसंबर को जुलाना में होने वाले जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम का न्योता दिया और कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि जेजेपी का स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर भाजपा सरकार की पोल खोलेंगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया और अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।