धर्मशाला: आज दिनांक 05 दिसम्बर, 2025 को शीतकालीन सत्र की समाप्ति के पश्चात मीडिया
प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए हि0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि
चौदहवीं विधान सभा का दशम सत्र अपेक्षा अनुरूप पूर्ण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ है। यह सत्र 26
नवम्बर से आरम्भ हुआ था 05 दिसम्बर, 2025 तक चला। इस सत्र में कुल 08 बैठकों का आयोजन
किया गया जिसकी कार्यवाही लगभग 34 घण्टे तक चली। इस तरह सत्र की उत्पादकता 85
प्रतिशत रही। यह धर्मशाला में वर्ष 2005 से लेकर अब तक आयोजित किए जाने वाले सत्रों में सबसे
लम्बा सत्र था।
सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक स्व0 डॉ0 बाबू राम गौतम के प्रति शोकोदगार प्रकट
कर समूचे सदन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सत्र के दौरान कुल 494 (376 तारांकित तथा 118
अतारांकित) प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए।

पठानिया ने कहा कि सत्र में नियम 61 के तहत 2, नियम 62 के तहत 10,नियम 67
के तहत 01, नियम 101 के तहत 02 तथा नियम 130 के तहत 01 विषय चर्चा की गई तथा
माननीय सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए। सत्र में दिनाँक 28 नवम्बर तथा 05 दिसम्बर, 2025 को दो
दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित थे।
उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त 06 सरकारी विधेयकों को सभा में पुर: स्थापित एंव
चर्चा उपरान्त पारित किया गया। सदन में समितियों के 06 प्रतिवेदन उपस्थापित किए गए। सत्र के
दौरान प्रदेश के सरकार तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1700 बच्चों ने सदन की
कार्यवाही को देखा है जो आज के युवा की लोकतान्त्रिक प्रणाली के प्रति श्रद्धा व उत्सुकता को दर्शाता है।
पठानिया ने कहा कि पिछले सत्र में 12 बैठकों का आयोजन किया गया था जिसकी
कार्यवाही लगभग 59 घण्टे चली थी व उसकी उत्पादकता 98 प्रतिशत रही थी तथा उस सत्र में 690
सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
उन्होने सहयोग के लिए पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों का धन्यवाद किया जिस वजह से
वह सत्र का सुचारू रूप से संचालन कर सके इस अवसर पर उन्होने सदन के नेता ठाकुर सुखविंदर सिंह
सुक्खू , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा सभापति तालिका
के सभी सदस्यों का भी धन्यवाद किया।

पठानिया ने विधान सभा सचिव, जिला प्रशासन के अधिकारियों / कर्मचारियों, राज्य
सरकार के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विधान सभा सचिवालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के
सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जिन्होने इस सत्र के लिए दिन-रात कार्य कर इस सत्र से सम्बन्धित
कार्य को समयबद्ध तरीके से निपटाने में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम
के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं रखी। उन्होने प्रिंट
एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के सभी पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद किया जिन्होने विधान सभा की
कार्यवाही को प्रदेश के जन-जन तक पहुँचाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पठानिया ने इस अवसर पर सभी को आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष की अग्रिम बधाई व
शुभकामनाएं भी दी।

--