चंबा 6 दिसंबर 2025,हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जा रहा है इस कड़ी में न केवल नशा तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है बल्कि नशे के दुशप्रभावों वारे आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 1 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में इस संबंध में आयोजित विशाल रैली के माध्यम से इसे जन आंदोलन का रूप दिया। इस प्रयास को निरंतर जारी रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश की 234 ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों में नशे के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिला चंबा की 13 ग्राम पंचायतें व स्थानीय निकाय शामिल हैं। जिला चंबा में डलहौजी उपमंडल के अंतर्गत नगर पंचायत बनीखेत, सलूनी उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनोह व किहार, चंबा उप मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर, मंगला, करियां, साहू तथा नगर परिषद चंबा शामिल है, चुराह उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरीगढ़, लेसुईं तथा भरडा शामिल है, जबकि भटियात उपमंडल के अंतर्गत नगर पंचायत चुवाड़ी तथा ग्राम पंचायत हटली शामिल है। उपायुक्त चंबा ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों में नशा निवारण समितियों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को नगर पंचायत चुवाड़ी तथा बनीखेत के अलावा ग्राम पंचायत भरडा, लेसुईं तथा टिकरीगढ़ में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की गई हैं जबकि शेष क्षेत्रों में आगामी 10 दिसंबर से पूर्व इस संबंध में बैठकें आयोजित करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन बैठकों में नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम के लिए किए जाने वाले प्रयासों तथा नशे के दुष्प्रभावों वाले लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति तय की जा रही है। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज व युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक गंभीर चुनौती है तथा इससे निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा युवक मंडलों तथा महिला मंडलों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें तथा नशे के दुष्प्रभावों वारे अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला प्रशासन चंबा समूचे जिला में नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रयत्नशील है।