*झंडा दिवस पर लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया ने उपायुक्त को लगाया सेना झंडा*
ऊना, 7 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर आज उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया ने उपायुक्त ऊना जतिन लाल को सेना झंडा लगाया।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य उन वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों की सहायता करना है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हमारे वीर जवानों की स्मृतियों को अमर बनाने के साथ-साथ उनके अदम्य साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि वे झंडा दिवस पर उदारतापूर्वक योगदान दें। उन्होंने बताया कि झंडा दिवस पर संग्रहित धनराशि का उपयोग सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण पर किया जाता है।